नन्हे बेटे अकाय का पहला रक्षाबंधन, वामिका ने भाई को बांधी राखी, अनुष्का ने दिखाई जश्न की झलक

20 AUG

Credit: Social Media

रक्षाबंधन के त्योहार पर बॉलीवुड गलियारों में काफी रौनक दिखाई दी. सितारों ने भी अपने बहन-भाइयों संग इस दिन को खास अंदाज में मनाया. 

वामिका-अकाय की राखी

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के बेटे अकाय का इस बार पहला रक्षाबंधन था. नन्हे अकाय ने अपनी प्यारी बहन वामिका के साथ खास अंदाज में रक्षाबंधन का त्योहार सेलिब्रेट किया.

अनुष्का ने बच्चों के राखी सेलिब्रेशन की तस्वीर अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है, जिसे देखकर फैंस का दिल खुशी से बाग-बाग हो गया है. 

फोटो में दो बहुत क्यूट हैंड क्राफ्टेड कार शेप राखी नजर आ रही हैं. एक राखी सी-ग्रीन कलर की है और दूसरी ऑरेंज. 

फोटो देखकर लग रहा है कि वामिका और अकाय दोनों बहन-भाइयों ने एक दूजे को राखी बांधी है.

फोटो के साथ अनुष्का ने कैप्शन में लिखा- हैप्पी रक्षाबंधन. इसके साथ उन्होंने दो पिंक हार्ट इमोजी भी बनाई हैं. 

अनुष्का और विराट के बच्चों के राखी सेलिब्रेशन की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल है.  

बता दें कि अनुष्का और विराट अपने दोनों बच्चों संग लंदन में ही रह रहे हैं. ऐसी चर्चा है कि कपल अब हमेशा के लिए लंदन में शिफ्ट हो रहा है. हालांकि, अनुष्का-विराट ने कभी इस बात को कंफर्म नहीं किया. 

अनुष्का और विराट की बात करें तो दोनों ने 2017 में शादी रचाई थी. शादी के 4 साल बाद कपल ने 2021 में अपनी बेटी वामिका का वेलकम किया था. 

वहीं इस साल फरवरी में अनुष्का-विराट के घर बेटे अकाय का जन्म हुआ. बच्चों संग दोनों खुशहाल जिंदगी गुजार रहे हैं.