15 JAN
Credit: Instagram
पावर कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इन दिनों इंडिया में हैं. बीते दिनों दोनों को फैमिली संग अलीबाग जाते देखा गया था.
अब कपल की इंडिया विजिट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. खबरें हैं उनके अलीबाग में बने ड्रीम होम की गृहप्रवेश सेरेमनी होने वाली है.
अलीबाग स्थित उनका आलीशान बंगला बनकर तैयार हो चुका है. एक वीडियो सामने आया है जिसमें स्पीडबोट में पंडित जी बैठे हुए नजर आए.
दूसरे एक वीडियो में कई लोग दोनों हाथों में बड़े बैग्स पकड़े हुए दिखे. इसे वे फेरी बोट में रखते हैं. अनुमान है बैग्स में पूजा का सामान है.
फैंस कपल को नए घर की मुबारकबाद दे रहे हैं. सोमवार दोपहर अनुष्का को गेटवे ऑर इंडिया पर स्पॉट किया गया था. वो अलीबाग निकल रही थीं.
2022 में खबर आई थी कि विराट-अनुष्का ने अलीबाग में 19.24 करोड़ रुपये में मंहगी प्रॉपर्टी खरीदी है. यहां पर वो लैविश फार्महाउस बनाएंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक, अलीबाग के जिराड गांव के पास 8 एकड़ जमीन पर ये फार्महाउस बना है. अलीबाग में कई सेलेब्स और क्रिकेटर्स के फार्महाउस हैं.
विराट-अनुष्का ने दिसंबर 2017 में शादी की थी. उनके एक बेटा और एक बेटी है. कुछ दिनों पहले कपल के हमेशा के लिए लंदन में शिफ्ट होने की खबरें आई थीं.
वर्कफ्रंट पर, अनुष्का को पिछली बार स्क्रीन पर फिल्म जीरो में देखा गया था. मूवी चकदा एक्सप्रेस से वो ब़लीवुड में कमबैक करेंगी.