लंदन में कोहली का पीछा कर रहे लोग, विराट ने कैमरे को घूरा, अनुष्का भी दिखीं नाराज

9 Sept

Credit:  Social Media

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली 2 बच्चों के पेरेंट बन चुके हैं. बेटी वामिका के बाद इसी साल फरवरी में अनुष्का ने बेटे अकाय को जन्म दिया था. 

बेटे अकाय संग अनुष्का-विराट

बेटे के जन्म के बाद से अनुष्का और विराट लंदन में ही रह रहे हैं. दोनों को लेकर ऐसी चर्चा है कि कपल बच्चों संग लंदन शिफ्ट हो गया है. हालांकि, उन्होंने अभी कंफर्म नहीं किया है. 

लंदन की सड़कों पर घूमते हुए अनुष्का-विराट का नया वीडियो वायरल हो रहा है. लेकिन इस बार कपल संग उनका नन्हा बेटा अकाय भी दिखाई दिया.

वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि लंदन में विराट और अनुष्का अपना डे आउट एन्जॉय कर रहे हैं. अनुष्का की गोद में उनका लाडला बेटा अकाय भी है. एक्ट्रेस अपने बेटे को सीने से लगाए हुए हैं.

इस दौरान अनुष्का ओवरसाइज्ड हुडी और शॉर्ट्स पहने सिंपल लुक में नजर आईं. ओपन हेयर और नो मेकअप लुक में अनुष्का कमाल लगीं. वहीं, विराट ब्राउन टीशर्ट और ब्लैक जॉगर्स में हैंडसम लगे. 

विराट ने जैसे ही नोटिस किया कि कोई उन्हें कैमरे में कैप्चर कर रहा है तो वो तुरंत अनुष्का को जानकारी देते दिखे. 

विराट उनका वीडियो बनाने वाले को गुस्से से घूरते भी नजर आ रहे हैं. कपल के वायरल वीडियो पर फैंस भी रिएक्ट कर रहे हैं.

 बेबी अकाय की पहली झलक पाकर फैंस खुश हो गए हैं. हालांकि, अकाय का चेहरा नहीं दिखाई दिया.