'सेलेब्स खुद लीक कराते हैं शादी की वीडियो', दीपिका-अनुष्का के वेडिंग वीडियोग्राफर का खुलासा

18 JULY

Credit: Instagram

सेलेब्रिटीज की शादी में खूब सिक्योरिटी का ध्यान रखा जाता है. उनके वेडिंग फोटोज-वीडियोज लीक ना हो इसके लिए कई बार गेस्ट के फोन तक जमा करा लिए जाते हैं.

खुद लीक कराते हैं फुटेज

बावजूद इसके कई बार सोशल मीडिया पर वीडियोज सामने आती हैं जो फोन रिकॉर्डिंग से रिकॉर्ड की हुई होती है. इन्हें लीक बताया जाता है.

सेलेब्रिटी वेडिंग वीडियोग्राफर विशाल पंजाबी ने इस पर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि कई बार सेलेब्स ऐसा खुद कराते हैं. 

वीडियोग्राफर ने कहा कि सेलेब्स अक्सर अपनी वेडिंग को सीक्रेट रखना चाहते हैं और कुछ लीक ना हो इसके नॉन-डिस्क्लोजर एग्रीमेंट साइन कराते हैं. 

लेकिन फिर खुद ही अपनी शादी की फुटेज लीक करने के लिए भी कहते हैं. ताकि पब्लिसिटी मिल सके. ये बड़ा शॉकिंग होता है. 

क्योंकि NDA एक बहुत स्ट्रिक्ट एग्रीमेंट है. कपल्स रिक्वेस्ट करते हैं कि वेडिंग फुटेज ऐसी होनी चाहिए कि लगे फोन से रिकॉर्ड कर के लीक की गई है. 

हालांकि वीडियोग्राफर ने किसी सेलेब का नाम नहीं बताया लेकिन ये जरूर पक्का किया कि अक्सर हर दूसरा सेलेब ऐसी रिक्वेस्ट करता है.

उन्होंने ये भी कहा कि अक्सर सेलेब्स अपनी टीम को सीक्रेटिव रहने के लिए कहते हैं लेकिन फिर खुद ही अलग से कॉल कर के पैपराजी को एयरपोर्ट भी बुलाते हैं.

बता दें, विशाल पंजाबी फेमस सेलेब्रिटी वीडियोग्राफर हैं, वो रणवीर-दीपिका, विराट-अनुष्का और सिद्धार्थ-कियारा की वेडिंग शूट कर चुके हैं. उन्हें कई नेशनल अवॉर्ड्स भी मिले हैं.