29 May 2024
Credit: Social Media
आईपीएल खत्म हुआ और सभी क्रिकेटर्स बैक टू नॉर्मल लाइफ हो चुके हैं. विराट भी फैमिली को टाइम दे रहे हैं.
पावर कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को मंगलवार को मुंबई में डिनर पर स्पॉट किया गया. कपल ने दोस्तों संग टाइम स्पेंड किया.
विरुष्का के साथ जहीर खान और सागरिका घाटके भी नजर आए. रेस्टोरेंट के अदंर से सबकी एक ग्रुप फोटो भी सामने आई है.
सोशल मीडिया पर कपल का वीडियो वायरल है. रेस्टोरेंट के बाहर विराट-अनुष्का को देखकर पैपराजी उन्हें अपने कैमरे में कैप्चर करने लगे.
कैमरा को देखते ही अनुष्का के चेहरे पर मुस्कान आ गई. व्हाइट शर्ट और ब्लू डेनिम जींस में वो स्टनिंग लगीं.
वहीं विराट हमेशा की तरह स्पोर्टी लुक में दिखे. वो ब्लैक टीशर्ट, ब्लैक रिम्ड ग्लासेज, व्हाइट शर्ट, मैचिंग स्नीकर्स में नजर आए.
रेस्टोरेंट के बाहर विराट अनुष्का ने अपने फ्रेंड्स को गुडबाय कहा. कपल को आपस में बातचीत करते हुए भी देखा गया.
विराट-अनुष्का को कम ही आउटिंग पर देखा जाता है. इसलिए जब भी वो साथ दिखते हैं पैपराजी उन्हें घेर लेते हैं.
अनुष्का इसी साल दूसरी बार मां बनी हैं. लंदन में उन्होंने बेटे अकाय को जन्म दिया. उनकी बेटी वामिका 3 साल की हैं.
वर्कफ्रंट पर एक्ट्रेस की अगली फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' है. फिलहाल वो पति और बच्चों संग फैमिली टाइम में बिजी हैं.