कौन हैं सिंगर अनुव जैन की दुल्हनिया? मार्केटिंग में ली डिग्री, शोबिज से नहीं कोई नाता

19 Feb 2025

Credit: Instagram

फेमस सिंगर और सॉन्ग राइटर अनुव जैन ने अपनी लेडी लव हृदि नारंग से शादी करके घर बसा लिया है. सिंगर ने वेडिंग फोटोज शेयर करके फैंस को सरप्राइज दिया. 

कौन हैं सिंगर की पत्नी?

अनुव जैन और हृदि नारंग की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं. फैंस न्यूलीमैरिड कपल को अपनी ब्लेसिंग्स दे रहे हैं. 

ऐसे में फैंस ये जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि आखिर सिंगर अनुव जैन की दुल्हनिया कौन हैं? तो चलिए जानते हैं....

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुव जैन की दुल्हनिया हृदि नारंग एक मार्केटिंग प्रोफेशनल हैं. उन्होंने सिंगापुर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट से बिजनेस मार्केटिंग मैं बैचलर डिग्री ली है. 

इसके अलावा उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी सिडनी से मार्केटिंग में मास्टर की डिग्री ली है.

बताया जा रहा है कि हृदि  गुरुओम कैंडल्स की फाउंडर हैं. ये एक घरेलू स्टार्टअप है, जो घर पर ही खुशबू वाली मोमबत्तियां बनाता है.

रिपोर्ट्स की मानें तो हृदि नारंग कलेक्टिव आर्टिस्ट नेटवर्क में कैंपेन मैनेजर के तौर पर भी काम कर चुकी हैं.

हृदि नारंग को बुक्स पढ़ना, योग करना काफी पसंद है. हृदि कॉफी की शौकीन हैं. वो फिजिकली भी खुद को फिट रखती हैं. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हृदि नारंग टीचर के तौर पर भी काम कर चुकी हैं. वो नॉन सेलिब्रिटी बैकग्राउंड से हैं.

कई रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया है कि शादी से पहले हृदि नारंग और अनुव जैन ने कई सालों तक एक दूसरे को डेट किया है. फैंस को दोनों की जोड़ी काफी पसंद आ रही है.