70-80 ऑडिशन में हुई रिजेक्ट, इंडस्ट्री में पैर जमाना हुआ मुश्किल, एक्ट्रेस का छलका दर्द

6 Sep 2024

Credit: Anveshi Jain

पॉपुलर शो 'गंदी बात' से फेमस हुईं अन्वेषी जैन सुर्खियों में आई हुई हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने स्ट्रगल पर खुलकर बात की. 

'गंदी बात' एक्ट्रेस का खुलासा

अन्वेषी ने बताया कि जब वो मुंबई आईं तो उनके पेरेंट्स को इस बारे में खबर ही नहीं थी कि वो कहां हैं. क्या कर रही हैं. पेरेंट्स से अन्वेषी ने झूठ कहा था.

एक्ट्रेस बोलीं- मेरा सफर बहुत लंबा रहा. मुंबई में आकर मैंने बहुत स्ट्रगल किया. लोग सोचकर आते हैं कि सबकुछ यहां आसानी से मिल जाएगा, लेकिन ऐसा होता नहीं है. 

"मेरी मजबूरी थी कि मैं मुंबई आई. मैंने भी इसको भगवान का इशारा समझकर लिया. शुरुआत में मैं और भाभी साथ रहते थे. हम लोग स्कूटी पर बहुत तक ऑडिशन देने जाते थे."

"70-80 ऑडिशन्स मैंने 2 साल तक दिए. शुरू में तो मैं शॉर्ट लिस्ट भी नहीं हुई. धीरे-धीरे मुझे इवेंट्स कंपनी ने अप्रोच करना शुरू किया."

"मेरी पहली सैलेरी 15 हजार थी. पर एक्टिंग को लेकर मैं बहुत निराश हुई. मुझे लगने लगा था कि ये मेरे लिए नहीं है. मुझे बहुत सेल्फ डाउट था."

"मैं मोटी थी. स्क्रीन प्रेजेंस अच्छा नहीं था. खुद को देखकर कई बार निराशा होती है. आपको कॉन्फिडेंस भी नीचे जाता रहता है."