'15 म‍िनट में नहीं ब‍िकते शो के सारे ट‍िकट', एपी ढिल्लों ने फिर किया दिलजीत पर वार

26 Dec 2024

Credit: Instagram

सिंगर-रैपर एपी ढिल्लों आज की जनरेशन में काफी ज्यादा पॉपुलर हैं. उनके गाने हर कोई सुनता है और पसंद भी करता है.

एपी ढिल्लों का बड़ा खुलासा

पिछले कुछ दिनों से एपी सोशल मीडिया पर हर तरफ दिख रहे हैं. उनकी बातें सभी लोगों को सोच में डाल रही है कि आखिर उन्हें ऐसा क्या हो गया है कि वो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश कर रहे हैं.

एपी हाल ही में एक पॉडकास्ट में गए जहां उन्होंने कई सारी बातें की जिसे सुनकर कई सारे लोग उनसे असहमत दिखे. उनकी बाते सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

एपी ने इंडियन आर्टिस्ट के अपने फैंस को किए जाने वाले फ्रॉड पर बात करते हुए कहा, 'कई आर्टिस्ट अपने ही फैंस के साथ गलत कर रहे हैं ये कहकर कि 15 सेकेंड में उनके शो की टिकट बिक गई.'

'कुछ नहीं बिका होता. ये सब मार्केटिंग का खेल होता है. वो अपने शो की टिकट प्रमोटर्स को दे देते हैं. तो अब उनके फैंस टिकट के आने का इंतजार करते हैं और जब टिकट आती है तो उन्हें वही प्राइज पर खरीदनी पड़ती है.'

एपी ने आगे ये भी कहा कि उन्होंने यही मार्केटिंग टैकनीक अपनाने की सोची थी लेकिन वो अपने फैंस से झूठ बोलकर उन्हें धोखा नहीं देना चाहते थे.

एपी ने यहां किसी आर्टिस्ट का नाम तो नहीं लिया, लेकिन कई लोगों का मानना है कि उन्होंने ये निशाना सीधा सिंगर दिलजीत दोसांझ पर लगाया है जो हाल ही इंडिया में अपने 'दिल-यू-मिनाटी' टूर के लिए छाए हुए हैं.

हाल ही में एपी ढिल्लों की दिलजीत संग एक छोटी बहस भी हो गई थी जहां उन्होंने दिलजीत पर उन्हें ब्लॉक करने का आरोप लगाया था. हालांकि दिलजीत ने साफ कहा कि उन्होंने ऐसा नहीं किया है लेकिन एपी ने एक वीडियो जारी करके उन्हें गलत ठहराया था.