किस हाल में हैं एपी ढिल्लों? 24 घंटे पहले गैंगस्टर ने घर पर बरसाईं गोल‍ियां-लगाई आग

3 SEPT

Credit Social Media

बॉलीवुड के फेमस सिंगर एपी ढिल्लों के घर के बाहर बीते दिन ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. कुछ हमलावरों ने सिंगर के कनाडा में स्थित घर के बाहर इस घटना को अंजाम दिया. 

किस हाल में हैं एपी ढिल्लों?

एपी ढिल्लों के घर पर हुए हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के गैंग के रोहित गोदारा ने ली है. उन्होंने पोस्ट शेयर कर सिंगर को धमकी भी दी है. 

सिंगर पर हुए हमले से उनके तमाम फैंस सकते में आ गए हैं. हर किसी को एपी ढिल्लों की सेफ्टी की चिंता सता रही है. 

फैंस ये जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर हमले के बाद एपी ढिल्लों किस हाल में हैं. ऐसे में सिंगर ने खुद ही अपने बारे में फैंस को अपडेट दिया है. 

एपी ढिल्लों ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करके बताया है कि वो पूरी तरह से सुरक्षित हैं. उन्होंने फैंस के प्यार और  सपोर्ट के लिए उनका शुक्रिया भी अदा किया. 

सिंगर ने पोस्ट में लिखा- मैं सेफ हूं. मेरे लोग भी सुरक्षित हैं. जिन लोगों ने भी मेरा हाल पूछा उन सभी का शुक्रिया. आपका सपोर्ट मेरे लिए बहुत मायने रखता है. 

चौंकाने वाली बात ये है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने एपी ढिल्लों के घर के बाहर फायरिंग करने की वजह सलमान खान संग उनका कनेक्शन बताया है. 

दरअसल, तीन हफ्ते पहले एपी ढिल्लों का सलमान खान के साथ एक गाना आया था- ओल्ड मनी. गानें में सलमान गैंगस्टर बने हैं और एपी ढिल्लों उनके छोटे भाई बने हैं, जिसपर रोहित गोदारा का गुस्सा फूटा है.