एक्ट्रेस से तोड़ा रिश्ता, अब इस विदेशी हसीना के प्यार में करोड़पति सिंगर! पार्टी में हुआ कोजी?

22 Sept

Credit: Social Media

सिंगर एपी ढिल्लों पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर गाने गाए हैं.

इस हसीना के प्यार में एपी ढिल्लों?

लेकिन इन दिनों सिंगर अपने म्यूजिक नहीं, बल्कि अपनी लव लाइफ की वजह से चर्चा में बने हुए हैं.

दरअसल, कुछ समय पहले ऐसी चर्चा थी कि एपी ढिल्लों एक्ट्रेस बनिता संधू को डेट कर रहे हैं. दोनों की रोमांटिक तस्वीरें भी वायरल हुई थीं. हालांकि, उन्होंने कभी अपने रिश्ते को कंफर्म नहीं किया था. 

हालांकि, अब ऐसी चर्चा है कि एपी ढिल्लों का बनिता संधू संग ब्रेकअप हो गया है. ब्रेकअप के बाद सिंगर नाइजीरियन सिंगर आयरा स्टार (Ayra Starr) को डेट कर रहे हैं. 

Times Now की रिपोर्ट के मुताबिक, एपी ढिल्लों और आयरा को न्यू यॉर्क की पार्टी में कोजी होते देखा गया है, जिसके बाद से उनके रिलेशनशिप में होने की खबरों ने तूल पकड़ लिया है. 

रिपोर्ट में पार्टी में शामिल इंसाइडर के हवाले से बताया गया है- एपी ढिल्लों न्यू यॉर्क में आयरा संग काफी खुश दिखाई दिए. उनकी केमिस्ट्री को इग्नोर करना मुश्किल था. दोनों साथ में काफी अच्छे लगते हैं. 

रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि दिसंबर 2020 में होने वाले एपी ढिल्लों के शो में आयरा Ayra Starr स्पेशल गेस्ट हो सकती हैं. 

हालांकि, अपनी डेटिंग की वायरल खबरों पर एपी ढिल्लों ने अब तक रिएक्ट नहीं किया है.