अपनी ही फिल्म का ट्रेलर देखने से हीरो ने रोका, 'स्त्री 2' एक्टर का छलका दर्द

11 सितंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड में एक्टर्स को अपना नाम बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. अपारशक्ति खुराना भी उन्हीं मेहनती एक्टर्स में से एक हैं. लेकिन उनका ये सफर आसान नहीं रहा.

अपारशक्ति ने सुनाया किस्सा

अपारशक्ति खुराना ने एक इंटरव्यू में अपनी स्ट्रगल स्टोरी शेयर की. एक्टर बताया कि कैसे उनकी फिल्म के लीड एक्टर ने उन्हें पिक्चर के ट्रेलर लॉन्च इवेंट का हिस्सा बनने से रोका था.

लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने कहा, 'बड़ी अजीब चीजें सभी के साथ हो रखी हैं.' अपारशक्ति ने बिना एक्टर का नाम लिए अपनी आपबीती सुनाई. वो बोले, 'मैंने एक फिल्म की थी और कसम से बड़ा कमाल का सेट था वो.' 

'हमने अच्छा वक्त साथ बिताया. सभी ने अच्छा परफॉर्म किया. फिल्म काफी अच्छे से बनी थी. सभी ने फिल्म को ट्रेलर लॉन्च से पहले देखा और उन्हें ये पसंद भी आई.' 

एक्टर ने आगे बताया, 'ट्रेलर लॉन्च से तीन मिनट पहले उस एक्टर ने प्रोड्यूसर को बोला कि अपार स्टेज पर नहीं होना चाहिए. बाकी सब एक्टर्स को बुला लीजिए. मैं खास अमृतसर से सिर्फ ट्रेलर लॉन्च के लिए आया था.' 

उन्होंने इंटरव्यू में बैठे राहुल बोस की तरफ घूमकर कहा, 'मुझे अलग-अलग रंगों के कपड़े पहनना पसंद है आप जानते हैं. मैं वहीं खड़ा था, उन्होंने सभी को बुलाया.'

'अचानक से एक पीआर वाला आया और उसने कहा कि आखिरी मौके पर कुछ बदलाव हुए हैं. आपको अलग से बुलाया जाएगा. मैंने 10 मिनट, 15 मिनट, 20 मिनट, 30 मिनट इंतजार किया. ट्रेलर लॉन्च खत्म हो गया और सब चले गए.'

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो अपारशक्ति खुराना जल्द फिल्म 'बर्लिन' में नजर आएंगे. ये फिल्म जी5 पर 13 सितंबर को स्ट्रीम होगी. इससे पहले 'स्त्री 2' में एक्टर को देखा गया था.