सिंगर होने के साथ एक्ट्रेस भी थीं लता मंगेशकर, बोनी कपूर की इस फिल्म में आई थीं नजर

30 Jan 2025

Credit: Instagram

स्वरों की मल्लिका और भारत रत्न लता मंगेशकर आज भले ही हमारे बीच नहीं है, पर उनकी आवाज हमेशा हमारे कानों में गूंजती है. उन्होंने 14 भाषाओं में 50,000 से ज्यादा गाने का रिकॉर्ड किया था.

 लता दीदी की एक्टिंग देखी?

लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्वर कोकिला सिंगिंग के साथ-साथ एक्टिंग में भी शानदार थीं. लता मंगेशकर निर्देशक बोनी कपूर की एक फिल्म में एक्टिंग कर चुकी हैं.

कुछ समय पहले बोनी कपूर ने बताया था कि फिल्म डायरेक्टर राजकुमार संतोषी ने उन्हें चैलेंज किया था कि वह या तो लता मंगेशकर या फिर मदर टेरेसा को फिल्म की एक प्रार्थना "एक तू ही भरोसा" में एक्टिंग के लिए मना लें.

फिर क्या था बोनी कपूर ने लता मंगेशकर को बनाने में जी जान से लग गए. उन्होंने लता मंगेशकर को फिल्म का वह पार्ट दिखाया जो अब तक शूट हो चुका था.  उसके बाद बोनी कपूर ने लता जी से रिक्वेस्ट करते हुए कहा 'एक आप ही हैं जो इस सीन के साथ न्याय कर सकती हैं.'

बोनी कपूर आगे कहते हैं, 'राजकुमार संतोषी ने बेहद साफ शब्दों में कहा था इस गाने को शूट करने के लिए एक बेहद ही पवित्र इंसान की जरूरत है. चूंकी मदर टेरेसा उस वक्त जिंदा नहीं थी. ऐसे में लता मंगेशकर के सिवा दूसरा कोई ऑप्शन नहीं था.

लता जी से हां करवाने के लिए बोनी कपूर को कई महीनों तक उनका पीछा करना पड़ा था. जिसके बाद लता जी ने हां कहा था.

बोनी कपूर कहते हैं, 'लता जी हैदराबाद आईं और एक महीने तक वहां रहीं. फिर हमने रात में उस गाने की शूटिंग की. उन दिनों लता जी की तबीयत भी ठीक नहीं थी. लेकिन फिर भी उन्होंने शूटिंग में सहयोग दिया.'

बोनी कपूर आगे कहते हैं लता जी को गाना और रोल दोनों बेहद पसंद आया था. अंत में बोनी कपूर कहते हैं ' मैं बहुत लकी हूं कि जि‍सकी फिल्म में लता जी को स्क्रीन पर गाते हुए देखा गया. यह एक बड़ी बात है.'

आपको बता दें कि लता मंगेशकर निर्देशक बोनी कपूर की फिल्म 'पुकार' में नजर आई थी. इसका एक गाना 'एक तू ही भरोसा' बच्चों की प्रार्थना पर फिल्माया गया था. इसमें उन्होंने बच्चों के साथ गाने की एक्टिंग की थीं. उनका ये अंदाज फैंस को बेहद पसंद आया था.

ये पहली बार नहीं था जब लता जी फिल्म में दिखी थी. इससे पहले उन्होंने महज 13 साल की उम्र में मराठी फिल्म में काम किया था.