13 साल बड़े अक्षय संग रोमांटिक सीन करने में झिझकती थीं करीना, जब बोलीं- ये बहुत अजीब...

6 JAN

Credit: Instagram

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इंडस्ट्री की कई बड़ी एक्ट्रेस संग फिल्मों में काम कर चुके हैं. कपूर सिस्टर्स करिश्मा और करीना कपूर के साथ भी अक्षय ने कई हिट फिल्में दी हैं.

जब अक्षय के बारे में करीना ने कहा ये 

लेकिन करीना ने एक दफा अक्षय संग स्क्रीन पर रोमांस करने को अजीब बताया था. दरअसल, करीना जब ट्विंकल खन्ना के शो में आई थीं तब उन्होंने अक्षय कुमार संग अपनी ऑनस्क्रीन जोड़ी पर बात की थी. 

करीना ने ट्विंकल संग बातचीत में कहा था- मैं लोलो (करिश्मा) के कई सारे को-स्टार्स संग स्क्रीन पर रोमांस कर रही हूं. ये बहुत अजीब है. 

अक्षय का जब पहला शॉट था, तब मैं अपनी स्कूल यूनिफॉर्म में थी. इस बात को बहुत वक्त गुजर चुका है. लेकिन इससे ये पता चलता है कि अक्षय मुझसे कितने ज्यादा बेहतर एक्टर हैं.

करिश्मा मेरी बड़ी बहन हैं. उनके को-एक्टर्स संग काम करना मेरे लिए थोड़ा अजीब होता है.

हालांकि, इस बात पर ट्विंकल ने कहा था कि हीरो का करियर इंडस्ट्री में हीरोइनों के मुकाबले लंबा होता है. फीमेल्स स्टार्स को कई चैलेंजेस का सामना करना पड़ता है. 

ट्विंकल की इस बात पर करीना ने अपनी राय रखते हुए कहा था- 'लेकिन अब हम उन्हें गलत साबित कर रहे हैं.' हालांकि, करीना ने मजाकिया अंदाज में कहा था कि अक्षय ने तो अपने और उनके बेटे तैमूर संग भी दो हीरो वाली फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रखी है. 

अक्षय और करीना की बात करें तो दोनों की उम्र में करीब 13 साल का ऐज गैप है, मगर स्क्रीन पर दोनों की जोड़ी को हमेशा ही फैंस का बेशुमार प्यार मिला. 

करीना और अक्षय एक साथ गुड न्यूज, अजनबी, ऐतराज, सिंघम अगेन जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.