22 NOV 2024
Credit: Instagram
एआर रहमान और सायरा बानो के तलाक की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है. हालांकि म्यूजिक कम्पोजर खुद को शुरू से तलाक के खिलाफ बताते थे.
लेकिन उम्र के इस पड़ाव में जहां वो सास ससुर बन चुके हैं, उनकी शादी को 29 साल हो चुके हैं, उन्होंने तलाक का ऐलान किया है.
जबकि एआर रहमान ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में लिखा है कि वो रिश्ते बनाने में विश्वास रखते हैं, उनके मुताबिक तलाक नहीं होना चाहिए.
ऑस्कर विनर सिंगर-कम्पोजर रहमान के मुताबिक शादी को सफल बनाना जरूरी है और तलाक बच्चों के साथ अन्याय है.
रहमान ने कहा था- आपको अपनी शादी को निभाना ही पड़ेगा. आपको बस यही करना है. तलाक बहुत गन्दा है, और ये बच्चों के लिए सही नहीं है.
लेकिन अब उनकी 29 साल की शादी में कभी ना भर पाने वाली दरार आ चुकी है. इसकी वजह उनकी पत्नी ने मानसिक तनाव को बताया.
कपल के तीन बच्चे हैं- खतीजा रहमान, एआर अमीन और रहीमा रहमान. खतीजा का दो साल पहले ही साउंड इंजीनियर रियास्दीन शेक मोहम्मद से निकाह हुआ था.
रहमान ने जहां इस रिश्ते के टूटने पर दुख जताया और कहा कि हमारी कोशिश थी कि हम 30वीं सालगिरह सेलिब्रेट करें.
वहीं पेरेंट्स के अलग होने पर बच्चों ने भी दर्द शेयर करते हुए, सभी से उन्हें अकेला छोड़ देने और प्राइवेसी मेनटेन रखने की रिक्वेस्ट की.