Ex कपल रहमान-सायरा में होगी सुलह, टूटने से बचेगी 29 साल की शादी? वकील ने दिया हिंट

29 NOV

Credit: Instagram

म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान की पत्नी सायरो बानो संग 29 साल की शादी टूट गई है. दोनों ने बीते दिनों तलाक की अनाउंसमेंट की थी.

क्या बोलीं सायरा की वकील

सायरा की वकील वंदना शाह ने एक इंटरव्यू में एक्स कपल में सुलह और 3 बच्चों की कस्टडी पर बात की. ये भी हाईलाइट किया कि तलाक फाइनल नहीं हुआ है.

सायरा के 3 बच्चे हैं. रहमान संग उनके तलाक के बाद किसे बच्चों की कस्टडी मिलेगी, इसके जवाब में वंदना ने बताया कि अभी इस पर फैसला नहीं हुआ है.

वो कहती हैं- इस बारे में अभी फैसला लिया जाना बाकी है. उनके बच्चों में कुछ एडल्ट्स हैं. उन्हें किसके साथ रहना है ये फैसला लेने के लिए वो फ्री हैं.

एलिमनी पर बात करते हुए वंदना ने बताया कि सायरा मनी माइंडेड पर्सन नहीं हैं. रहमान संग 29 साल की शादी में वो पब्लिक में ज्यादा दिखी नहीं हैं.

वंदना से रहमान-सायरा में सुलह को लेकर सवाल किया गया. इसपर उन्होंने कहा- ऐसी संभावनाएं हो सकती हैं. मैंने इससे इनकार नहीं किया है.

मैं आशावादी हूं, हमेशा लव और रोमांस की बात करती हूं. दोनों का जॉइंट स्टेटमेंट क्लियर था. उसमें सेपरेशन और दर्द की बात थी.

रहमान और सायरा की लंबी शादी थी. ये फैसला लेते वक्त उनके दिमाग में कई सारे विचार आए होंगे. लेकिन मैंने कहीं भी ये नहीं कहा कि सुलह संभव नहीं है.

तलाक की अनाउंसमेंट के बाद रहमान को हाल ही में स्पॉट किया गया. उन्होंने पैप्स से बात नहीं की. वो थोड़ा उदास और बुझे हुए नजर आए.