AR रहमान की शादी टूटने के बाद टीम मेंबर का हो गया तलाक, फैन्स बोले- गड़बड़ है

20 NOV 2024

Credit: Instagram

ऑस्कर विनिंग संगीतकार एआर रहमान शादी के 29 साल बाद पत्नी सायरा बानो से अलग हो गए हैं. दोनों के तलाक की अनाउंसमेंट ने फैंस को हैरान कर दिया. 

कौन है मोहिनी डे?

लेकिन एआर रहमान और सायरा बानो की डिवोर्स अनाउंसमेंट के कुछ ही घटों बाद म्यूजिक कंपोजर के ग्रुप की एक मेंबर मोहिनी डे ने भी अपने पति से अलग होने का ऐलान कर दिया है. 

मोहिनी और उनके कंपोजर हसबैंड Mark Hartsuch ने इंस्टाग्राम पर एक जॉइंट स्टेटमेंट जारी करके कहा कि वो लोग अपनी शादी को खत्म कर रहे हैं. 

मोहिनी डे ने 19 नवंबर की शाम पोस्ट शेयर करके लिखा- भारी मन के साथ मैं और मार्क ये ऐलान कर रहे हैं कि अब हम दोनों अलग हो चुके हैं. 

अपनी फैमिली और दोस्तों को बताना चाहते हैं कि ये फैसला हमने आपसी सहमति से लिया है. हालांकि, हम अच्छे दोस्त रहेंगे. 

हम दोनों ने यह तय कर लिया है कि हमें जिंदगी में अलग-अलग चीजें चाहिए और आपसी सहमति से अलग होना ही आगे बढ़ने का सबसे अच्छा तरीका है. 

मोहिनी ने ये भी बताया कि पति संग अलग होने के बावजूद भी वो साथ में प्रोजेक्ट्स करेंगे.

मोहिनी ने लिखा-हमने हमेशा एक साथ मिलकर काम करने पर गर्व किया है और यह आगे भी रुकने वाला नहीं है.

मोहिनी ने पोस्ट में दोस्तों और फैंस से अपील की है कि उनके इस फैसले पर उन्हें जज ना करें, बल्कि सपोर्ट करें. 

आपके सपोर्ट के लिए हम आपके शुक्रगुजार हैं. प्लीज हमारे प्रति पॉजिटिव रहकर हमारे फैसले और प्राइवेसी का सम्मान करें. हम किसी तरह की जजमेंट की सराहना नहीं करेंगे. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहिनी 29 साल की हैं. वो कोलकाता की रहने वाली हैं और एक बैस प्लेयर हैं. उन्होंने एआर रहमान के साथ दुनियाभर में 40 से ज्यादा शो किए हैं और अगस्त 2023 में अपना पहला एल्बम रिलीज किया था. 

एआर रहमान के तलाक अनाउंसमेंट के कुछ ही घंटों बाद मोहिनी के तलाक की अनाउंसमेंट ने फैंस को चौंका दिया है. फैंस का कहना है कि उन्हें दाल में कुछ काला लग रहा है. हालांकि, सच क्या है ये तो वही बता सकते हैं.