29 साल बाद पत्नी से अलग होकर दर्द में एआर रहमान, बोले- काश 30 साल...मगर क्यों हो रहे ट्रोल?

20 NOV 2024

Credit: Social Media

बॉलीवुड के महान संगीतकारों में से एक एआर रहमान इस समय पत्नी संग अपने तलाक को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. 

तलाक पर क्या बोले रहमान?

29 साल तक एक दूसरे के साथ रहने के बाद एआर रहमान और सायरा बानो ने तलाक लेकर अलग होने का ऐलान करके हर किसी को हैरान कर दिया है. 

रहमान और सायरा के वकील ने पब्लिक स्टेटमेंट जारी कर बताया है कि कपल ने तलाक लेने का फैसला किया है. रहमान की पत्नी के मुताबिक, वो रिश्ते में खुश नहीं थीं. वो काफी दर्द से गुजर रही थीं. इसलिए उन्होंने अलग होने का फैसला लिया. 

पत्नी सायरा संग सालों का रिश्ता टूटने पर एआर रहमान भी दुखी हैं. उन्होंने एक पोस्ट शेयर करके अपना दर्द बयां किया है. 

एआर रहमान ने ट्विटर (अब X) पर लिखा- हमें उम्मीद थी कि हम 30 साल पूरे कर लेंगे, लेकिन ऐसा लगता है कि सभी चीजों का एक अनदेखा अंत होता है.

टूटे हुए दिलों के वजन से ईश्वर का सिंहासन भी हिल सकता है. फिर भी टूटने पर हम मतलब तलाश करते हैं, भले ही टुकड़ों को फिर से अपनी जगह न मिले.

एआर रहमान ने आगे लिखा- हमारे दोस्तों, इस नाजुक दौर से गुजरते समय हमारी प्राइवेसी का सम्मान करने के लिए धन्यवाद.

अपने इस दर्दभरे पोस्ट में एआर रहमान ने अपना और पत्नी का नाम मिलाकर एक हैशटैग भी लिखा है, जिसके साथ उन्होंने ब्रेकअप भी एड किया है. हैशटैग है- #arrsairaabreakup.

अपने ही तलाक पर हैशटैग क्रिएट करने पर लोग एआर रहमान को ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने तलाक जैसी चीज पर हैशटैग बनाने पर सवाल उठाते हुए लिखा- इस सिचुएशन में हैशटैग किसने बनाया है. अपने एडमिन को फायर कर दीजिए. 

दूसरे यूजर ने लिखा- तलाक पर हैशटैग कौन बनाता है? एक और ने लिखा- अपने ही तलाक पर हैशटैग कौन बनाता है?

बता दें कि एआर रहमान और सायरा बानो ने 1995 में शादी की थी. कपल के तीन बच्चे हैं- खतीजा, रहीमा, आमीन. लेकिन अब 29 साल बाद रहमान और सायरा अलग हो गए हैं.