पिता की मौत के बाद क्यों AR रहमान ने किया धर्म परिवर्तन? फकीर की मदद से...

18 Mar 2025

Credit: Instagram

म्यूजिक कंपोजकर, सिंगर एआर रहमान और डायरेक्टर राजीव मेनन काफी पुराने और अच्छे दोस्त हैं. दोनों की दोस्ती का रिश्ता हमेशा से काफी गहरा रहा है.  

जब रहमान ने बदला था धर्म...

राजीव मेनन ने बताया कि वो एआर रहमान को उस वक्त से जानते हैं जब उनका नाम दिलीप कुमार था. डायरेक्टर ने रहमान के धर्म परिवर्तन की कहानी भी बताई. 

राजीव मेनन ने बताया की रहमान के घर पर गुलबर्गा से फकीर आते थे, जो उन्हें और उनके परिवार को इस्लाम अपनाने में मदद कर रहे थे.

लेकिन उस वक्त रहमान के परिवार को हिंदी नहीं आती थी. ऐसे में राजीव फकीर की बातें रहमान और उनके परिवार को ट्रांसलेट करते थे.

O2 India संग बातचीत में राजीव मेनन बोले- एक वक्त ऐसा था जब रहमान और उनके परिवार को हिंदी नहीं आती थी. तो मैं उनका ट्रांसलेटर बनता था. 

मैंने धर्म और आस्था के प्रति उनका आकर्षण और झुकाव देखा है. मैंने रहमान को परिवार में ही प्रेशर से डील करते हुए देखा है, खासकर अपनी बहनों की शादी को लेकर. 

उस वक्त उनका संगीत ही था, जिसने रहमान को इस तूफान से लड़ने में मदद की. संगीत से वो अपनी तकलीफ भूल जाते है. 

बता दें कि एआर रहमान का असली नाम दिलीप कुमार है. लेकिन पिता के निधन के बाद उन्होंने परिवार समेत इस्लाम कुबूल कर लिया था. 

धर्म परिवर्तन के दौरान उन्होंने अपना नाम दिलीप कुमार से बदलकर एआर रहमान रख लिया था. आज दुनियाभर में वो इसी नाम से जाने जाते हैं.