29 साल छोटी मोहिनी डे संग रिश्ता? एआर रहमान की वकील ने तोड़ी चुप्पी, बोली- दोनों...

21 Nov 2024

Credit: AR Rahman

म्यूजीशियन एआर रहमान निकाह के 29 साल बाद पत्नी सायरा बानो से अलग हो चुके हैं. फैन्स के लिए ये खबर बड़ा शॉक था. 

मोहिनी डे संग एआर रहमान

दोनों ने तलाक लिया है. वकील वंदना शाह उस समय वहां मौजूद रहीं. सिंगर की वकील वंदना ने एक नए इंटरव्यू में दोनों के अलग होने का वजह बताई है.

वंदना ने कहा- दोनों ने डिग्निटी के साथ अपने रास्ते अलग किए. मीडिया और फैन्स ने भी दोनों को प्राइवेसी दी, ये अच्छी बात है. 

"जब भी दो लोग अलग होते हैं तो उसमें बातें बनती हैं. दोनों ने ही तलाक डिग्निटी के साथ लिया है. कोई भी शादी जब टूटती है तो वो दर्दनाक होती है."

"इसे कोई सेलिब्रेट नहीं करता है. जब शादी लंबी चली हो तो ज्यादा मुश्किल होता है. इसमें कॉमन दोस्त और पूरा नया परिवार इन्वॉल्व होता है."

"ब्रेकअप टफ होते हैं. मुझे लगता है कि दोनों ने अपने सेप्रेशन को पॉजिटिव लिया है. रही बात मोहिनी डे की तो दोनों का कोई अफेयर नहीं है."

"दोनों में कोई कनेक्शन नहीं है. सायरा और एआर रहमान दोनों ने ही अपने सूझबूझ से तलाक लेने का फैसला लिया है."