20 NOV 2024
Credit: Instagram
एआर रहमान और पत्नी सायरा बानो की 29 साल की शादी टूटने की खबर से हलचल मच गई है. हर कोई हैरान है.
जहां रहमान और सायरा की शादी टूटने की वजह लंबे समय का इमोशनल डैमेज बताया गया है वहीं वकील वंदना शाह बोरियत को सेलेब्स की शादी टूटने की असल वजह मानती हैं.
वदंना के मुताबिक सेलेब्स की शादी जल्दी टूटने की वजह बेवफाई नहीं होती. क्योंकि उनकी लाइफ आसान नहीं होती है. टूटने की असल वजह मानती हैं.
वंदना ने कहा- उनकी जिदगियां बहुत अलग हैं. मुझे नहीं लगता कि बेवफाई शादी टूटने की वजह है. असल वजह बोरियत है. शादी में लोगों को लगता है कि उन्होंने सब कुछ देख लिया है.
ये बॉलीवुड और सुपर अमीर परिवारों के लिए बहुत ही अजीब बात है. ये एक ऐसी चीज है जो मैंने बहुत सी दूसरी शादियों में नहीं देखी है.
वंदना ने आगे कहा, दूसरी बात, वो सभी बहुत अलग-अलग सेक्शुअल लाइफ जीते हैं. इन सेटअप में उनके सेक्शुअल लाइफ की एक्सपेक्टेशन गैर-बॉलीवुड विवाह की तुलना में बहुत ज्यादा है.
तीसरी बात, एडल्ट चीजें बहुत होती हैं और वन-नाइट स्टैंड सही मायने में उतना मायने नहीं रखता. मैं बॉलीवुड का हिस्सा नहीं हूं, लेकिन ये मेरे पास आए मामलों से लिए गए अनुभव हैं.
एआर रहमान के अलावा मलाइका अरोड़ा-अरबाज खान, सोहेल खान-सीमा सजदेह, हार्दिक पांड्या-नताशा, आमिर खान-किरण राव और समांथा रुथ प्रभु के तलाक ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थी.
पत्नी सायरा के पब्लिक नोट इशू करने के बाद एआर रहमान ने भी अपने ट्विटर पर पोस्ट कर तलाक की खबरों को कन्फर्म किया था.