24 NOV
Credit: Instagram
म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान अपनी पत्नी सायरा बानो से अलग हो गए हैं. दोनों ने आपसी सहमति से 29 साल की शादी तोड़ने का फैसला किया है.
लेकिन जबसे रहमान के तलाक की न्यूज आई है. उनकी शादी टूटने को लेकर अलग-अलग तरह के कयास लग रहे हैं. इससे उनका पूरा परिवार परेशान है.
सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों पर विराम लगाते हुए अब रहमान की एक्स वाइफ सायरा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने सिंगर को सपोर्ट किया है.
सायरा ने ऑडियो स्टेटमेंट रिलीज किया है. इसमें यूट्यूबर्स और मीडिया से रहमान की इमेज को बर्बाद ना करने की अपील की है.
उन्होंने बताया कि वो मुंबई में पिछले दो महीनों से अपना ट्रीटमेंट करा रही हैं. सभी से रहमान और उन्हें अकेला छोड़ने को कहा है.
सायरा बोलीं- मैं कई महीनों से फिलीकली ठीक नहीं हूं. यही वजह है मैं AR से ब्रेक लेना चाहती थी. मैं सभी यूट्यूबर्स और तमिल मीडिया से अपील करना चाहूंगी वो रहमान के लिए कुछ ना बोलें.
वो अनमोल इंसान हैं. दुनिया के बेहतरीन इंसान हैं. अपने हेल्थ इश्यूज की वजह से मुझे चेन्नई छोड़ना पड़ा. अगर मैं चेन्नई में नहीं होती, आप लोग सोचते मैं कहां चली गई हूं.
मैं मुंबई में रह रही हूं. यहां मेरा ट्रीटमेंट चल रहा है. मैं किसी को परेशान नहीं करना चाहता हूं. ना ही बच्चों को और ना ही रहमान को. वो अद्भुत इंसान हैं.
मेरी अपील है वो जैसे हैं वैसा उन्हें रहने दें. मैं उनपर अपनी जान से ज्यादा भरोसा करती हूं. इतना मैं और वो मुझसे प्यार करते हैं. उनके खिलाफ बेबुनियादी बातें बोलना बंद करें.
सायरा ने प्राइवेसी मांगी. उन्होंने बताया वो जल्द चेन्नई लौटेंगी. लेकिन पहले अपना ट्रीटमेंट पूरा करेंगी. रहमान का नाम खराब न करें. ये खबरें बेबुनियाद हैं. (इनपुट- सना फरजीन)