Snapinstaapp 423859404 280034121492940 1951125144581369096 n 1080ITG 1732167579506

'रहमान का नाम मत खराब करो', सायरा की गुजारिश, बताया क्यों ल‍िया तलाक

AT SVG latest 1

24 NOV

Credit: Instagram

Snapinstaapp 116378555 213068593430261 4937671012539666731 n 1080 1ITG 1732086690976

म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान अपनी पत्नी सायरा बानो से अलग हो गए हैं. दोनों ने आपसी सहमति से 29 साल की शादी तोड़ने का फैसला किया है.

सायरा ने तोड़ी चुप्पी

Snapinstaapp 58453877 132889254555538 6051170839921601001 n 1080ITG 1732086685018

लेकिन जबसे रहमान के तलाक की न्यूज आई है. उनकी शादी टूटने को लेकर अलग-अलग तरह के कयास लग रहे हैं. इससे उनका पूरा परिवार परेशान है.

Snapinstaapp 59328321 142848613513200 6810036573928886556 n 1080ITG 1732086681919

सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों पर विराम लगाते हुए अब रहमान की एक्स वाइफ सायरा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने सिंगर को सपोर्ट किया है.

ar rahman wife saira banu

सायरा ने ऑडियो स्टेटमेंट रिलीज किया है. इसमें यूट्यूबर्स और मीडिया से रहमान की इमेज को बर्बाद ना करने की अपील की है.

Snapinstaapp 116691997 337476524317618 637602262364854183 n 1080ITG 1732086695199

उन्होंने बताया कि वो मुंबई में पिछले दो महीनों से अपना ट्रीटमेंट करा रही हैं. सभी से रहमान और उन्हें अकेला छोड़ने को कहा है.

Snapinstaapp 320399787 2422286781253292 5340782117131383720 n 1080ITG 1732086702967

सायरा बोलीं- मैं कई महीनों से फिलीकली ठीक नहीं हूं. यही वजह है मैं AR से ब्रेक लेना चाहती थी. मैं सभी यूट्यूबर्स और तमिल मीडिया से अपील करना चाहूंगी वो रहमान के लिए कुछ ना बोलें.

Snapinstaapp 449865138 760647322672260 2316400282164377617 n 1080ITG 1732086708069

वो अनमोल इंसान हैं. दुनिया के बेहतरीन इंसान हैं. अपने हेल्थ इश्यूज की वजह से मुझे चेन्नई छोड़ना पड़ा. अगर मैं चेन्नई में नहीं होती, आप लोग सोचते मैं कहां चली गई हूं.

Snapinstaapp 434046626 1839919926452262 8415196991371568270 n 1080ITG 1732167581174

मैं मुंबई में रह रही हूं. यहां मेरा ट्रीटमेंट चल रहा है. मैं किसी को परेशान नहीं करना चाहता हूं. ना ही बच्चों को और ना ही रहमान को. वो अद्भुत इंसान हैं.

arrahmanITG 1732019672981

मेरी अपील है वो जैसे हैं वैसा उन्हें रहने दें. मैं उनपर अपनी जान से ज्यादा भरोसा करती हूं. इतना मैं और वो मुझसे प्यार करते हैं. उनके खिलाफ बेबुनियादी बातें बोलना बंद करें.

Snapinstaapp 314474857 463743365859096 8279055383073029357 n 1080ITG 1732086700970

सायरा ने प्राइवेसी मांगी. उन्होंने बताया वो जल्द चेन्नई लौटेंगी. लेकिन पहले अपना ट्रीटमेंट पूरा करेंगी. रहमान का नाम खराब न करें. ये खबरें बेबुनियाद हैं. (इनपुट- सना फरजीन)