23 NOV 2024
Credit: Instagram
म्यूजिक कम्पोजर एआर रहमान का पत्नी सायरा बानो से तलाक का जबसे ऐलान हुआ है, सोशल मीडिया पर कई तरह की ऊल-जलूल खबरों ने तूल पकड़ लिया है.
इसे देखते हुए रहमान ने लीगल एक्शन लिया है. उन्होंने फिलहाल एक एडवायजरी जारी की, जहां वो सभी से उनकी शादी और तलाक पर किए आपत्तिजनक पोस्ट को हटाने का कहते दिखे.
वकीलों द्वारा जारी नोटिस में लिखा गया- मेरे मुवक्किल ने कुछ दिन पहले अपने X के जरिए 30वां साल पूरा होने से पहले अपनी शादी के टूटने की जानकारी दी थी.
कपल ये भी बताया था कि तलाक होने का कारण मेंटल स्ट्रेस और ट्रॉमा है. लेकिन ऐसा देखा गया है कि कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और कई यू-ट्यूबर्स ने इसे अपने मन से लिया.
उन्होंने अपने पर्सनल यूज के लिए अपनी मनगढ़ंत और बनावटी झूठी कहानियों के साथ रहमान और सायरा के तलाक के बारे में बदनामी और अपमानजनक आर्टिकल्स लिखे.
नोटिस में कहा गया कि इन आर्टिक्ल, इंटरव्यू और वीडियोज में कुछ भी सच्चाई नहीं है. इनमें अश्लील कंटेंट तक की भरमार है. ये रहमान की इमेज को नुकसान पहुंचाने का तरीका है और परिवार को भी चोट पहुंचाता है.
ऐसे लोग सिर्फ बिजनेस और व्यूज के भूखे हैं. ऐसे लोगों को चेतावनी दी जाती है कि वो अपमानजनक कंटेंट शेयर न करें, ना ही ऐसी किसी चीज को बढ़ावा दें.
साथ ही वॉर्निंग देते हुए लिखा गया रहमान नफरत फैलाने वालों और अपमानजनक कंटेंट शेयर करने वालों को सूचित करते है कि वो ऐसे सभी कंटेंट्स को हटा लें.
अगले एक घंटे या मैक्सिमम 24 घंटे के टाइम ड्यूरेशन के अंदर आपत्तिजनक कंटेंट हटा लें. नहीं तो भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 356 के तहत आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज किया जाएगा.
ऐसे सिचुएशन में अपराधियों को उक्त अधिनियम की धारा 356 (2) के तहत न्यायालय के निर्धारित जुर्माने के साथ या बिना दो साल की जेल की सजा भी दी जा सकती है.