20 NOV 2024
Credit: Social Media
दिग्गज संगीतकार एआर रहमान शादी के 29 साल बाद पत्नी सायरा बानो से अलग हो गए हैं. दोनों ने 19 नवंबर को स्टेटमेंट जारी करके अपने तलाक का ऐलान किया.
जॉइंट स्टेटमेंट में कपल ने बताया है कि लंबे समय से उनके रिश्ते में दिक्कतें चल रही थीं. रिश्तों में आई दरारों को भरना मुश्किल हो गया था, इसलिए उन्होंने तलाक लेने का फैसला लिया.
एआर रहमान और सायरा बानो के अलग होने की खबरें सामने आने के बाद दोनों को लेकर कई पुराने इंटरव्यू वायरल होने लगे हैं.
इसी बीच अब साउथ एक्टर रहमान (जो एआर रहमान के रिश्तेदार हैं) का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने एआर रहमान और सायरा के रिश्ते की सच्चाई बताई थी.
सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू में एक्टर रहमान ने बताया था कि शादी के बाद जब एआर रहमान पत्नी सायरा संग हनीमून पर गए थे, तब वो अलग कमरे में अपने म्यूजिक की प्रैक्टिस करते थे और पत्नी अकेली रहती थी.
एक्टर ने कहा था- मुझे याद है जब उनकी शादी हुई थी, तब मेरी सिस्टर इन लॉ को हनीमून के लिए वो हिल स्टेशन लेकर गए थे.
एक दफा रात के समय मैंने उन्हें कॉल किया था. उस समय 12 या 1 बजा था. सायरा ने कॉल उठाया, वो उस वक्त नींद में थीं.
मैंने सायरा से पूछा रहमान कहा हैं? तो सायरा ने कहा- मुझे नहीं पता.
उन्होंने आगे बताया- मुझे बाद में पता चला कि रहमान उस वक्त दूसरे रूम में थे. वो वीणा की प्रैक्टिस कर रहे थे. वो कुछ कंपोज कर रहे थे. वो इसी तरह के इंसान हैं.
बता दें कि एआर रहमान और सायरा बानो ने 1995 में शादी की थी. कपल के तीन बच्चे हैं- खतीजा, रहीमा, आमीन. लेकिन अब 29 साल बाद रहमान और सायरा अलग हो गए हैं.