28 नवंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
लेजेंडरी म्यूजिक कम्पोजर और सिंगर ए आर रहमान इन दिनों सुर्खियों में हैं. इसी महीने उन्होंने अपनी पत्नी सायरा बानो से तलाक लेने का ऐलान किया है.
रहमान और सायरा ने जॉइंट स्टेटमेंट कहा था कि 29 साल की शादी के बाद वो अलग हो रहे है. ये सिंगर के फैंस के लिए शॉकिंग बात थी. इसके बाद अब रहमान पहली बार नजर आए हैं.
तलाक के ऐलान के बाद पहली बार ए आर रहमान को पब्लिक में देखा गया. उन्होंने गोवा में चल रहे 55वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में शिरकत की.
इवेंट में जाते हुए रहमान के चेहरे पर उदासी देखी गई. मंच पर बैठे हुए भी म्यूजिशियन कहीं खोए हुए नजर आए. उन्होंने पैपराजी को भी इग्नोर किया.
इवेंट के दौरान रहमान ने अपने काम के जरिए जादू बिखरने को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, 'जादू एक दिमाग है. एक ताकतवर दिमाग जो लोगों के प्रति दयाभाव रखता है.'
उन्होंने आगे कहा, 'जिसमें विश्वास भी है. एक दिमाग जो बार-बार प्यार के पास लौट आता है. मुझे लगता है यही वो चीज है जो मुझे आगे बढ़ाती रहती है.'
ए आर रहमान और सायरा बानो की बात करें तो दोनों की अरेंज मैरिज हुई थी. कपल के तीन बच्चे हैं- एक बेटा और दो बेटियां. शादी के 29 साल बाद रहमान और सायरा अलग हो गए हैं.