20 Nov 2024
Credit: Social Media
ऑस्कर विनिग संगीतकार ए आर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने शादी के 29 साल बाद अलग होने का ऐलान करके हर किसी को हैरान कर दिया है.
रहमान और सायरा की वकील ने पब्लिक स्टेटमेंट जारी करके दोनों के अलग होने की जानकारी दी है. बता दें कि दोनों ने जल्दबाजी में अलग होने का फैसला नहीं लिया है, बल्कि सोच-समझकर लिया है.
पब्लिक नोट में बताया है कि दोनों के बीच प्यार होने के बावजूद उनका रिश्ता मुश्किल हालात और तनाव से गुजर रहा था.
दर्द और पीड़ा के चलते उनके रिश्ते में ऐसी दरारें आ गई थीं, जिसे कम कर पाना मुमकिन नहीं था. ऐसे में दोनों ने अलग होना ही ठीक समझा.
ए आर रहमान ने भी पोस्ट शेयर कर कहा- हमें उम्मीद थी कि हम तीस साल पूरे कर लेंगे, लेकिन ऐसा लगता है कि सभी चीजों का एक अदृश्य अंत होता है.
ए आर रहमान और सायरा बानो के तलाक से उनके बच्चों पर भी काफी असर पड़ा है. कपल की बेटी रहीमा रहमान ने पोस्ट शेयर करके अपने मम्मी-पापा के तलाक पर रिएक्ट किया है.
रहीमा ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा- मैं बहुत शुक्रगुजार रहूंगी अगर इस मामले को पूरी प्राइवेसी और इज्जत के साथ ट्रीट किया जाएगा.
रहीमा ने अपने पापा की पोस्ट को री-शेयर करके लिखा- हमें दुआओं में याद रखें.
बता दें कि ए आर रहमान और सायरा बानो ने 1995 में शादी की थी. कपल के तीन बच्चे हैं- खतीजा, रहीमा, आमीन. लेकिन अब 29 साल बाद रहमान और सायरा अलग हो गए हैं.