16 MARCH
Credit: Instagram
फेमस म्यूजिशियन और सिंगर ए आर रहमान रविवार सुबह अपोलो अस्पताल में एडमिट हुए थे. इसके बाद से फैंस को उनकी सेहत को लेकर चिंता सताने लगी.
लेकिन घबराने वाली कोई बात नहीं है. सिंगर अस्पताल से घर लौट आए हैं. पूरी तरह स्वस्थ हैं.
अपोलो अस्पताल के मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, रहमान को डिहाइड्रेशन के लक्षण थे. रूटीन चेकअप के बाद वो डिस्चार्ज हो गए थे.
अब रहमान के बेटे आमीन ने पिता का हेल्थ अपडेट दिया है. इंस्टा स्टोरी पर उन्होंने पोस्ट कर फैंस का सपोर्ट के लिए शुक्रिया अदा किया है.
वो लिखते हैं- हमारे सभी फैंस, फैमिली, शुभचिंतकों को मैं उनकी दुआओं, सपोर्ट और प्यार के लिए शुक्रिया अदा करता हूं.
मेरी पिता डिहाइड्रेशन की वजह से थोड़ी कमजोरी महसूस कर रहे थे. इसके बाद वो अस्पताल गए और रूटीन चेकअप कराया.
मुझे ये शेयर करने में खुशी है कि मेरे पिता ठीक हैं. आपकी दुआ हमारे लिए काफी मायने रखती है. आप सबका आभार.