तलाक के दर्द में एआर रहमान, लेंगे 1 साल का करियर ब्रेक? बेटी ने बताया सच

8 DEC 2024

Credit: Instagram

ऑस्कर विनिंग म्युजिशियन एआर रहमान ने जबसे अपने तलाक का ऐलान किया तब से उन्हें लेकर कई अफवाहों ने सोशल मीडिया पर अपनी जगह बनाई हुई है. 

रहमान लेंगे ब्रेक

लेकिन इस मुश्किल वक्त में उनका परिवार साथ खड़ा है, रहमान के बच्चे या पत्नी ही क्यों न हो, हर अफवाह का खंडन करने में जुटे हुए हैं. 

हाल ही में कहा जा रहा था कि रहमान तलाक के दर्द से उबरने के लिए करियर से एक साल का ब्रेक लेने वाले हैं. 

इस अफवाह पर रहमान की बेटी खतीजा ने चुप्पी तोड़ी है, और बताया कि ये बिल्कुल बकवास बात है. 

ऐसी ही अफवाह वाली एक पोस्ट पर खतीजा ने रिप्लाई कर लिखा- कृपया ऐसी बेतुकी अफवाह फैलाना बंद करें. 

20 नवंबर को रहमान ने X पर लिखा था कि ''हमें उम्मीद थी कि हम तीस साल पूरे कर लेंगे, लेकिन ऐसा लगता है कि सभी चीजों का एक अदृश्य अंत होता है. 

टूटे हुए दिलों के वजन से भगवान का सिंहासन भी कांप सकता है. फिर भी, इस बिखराव में, हम मतलब तलाशते हैं, भले ही टुकड़ों को फिर से अपनी जगह न मिले. 

इसी के साथ रहमान ने सभी से उनकी प्राइवेसी का ध्यान रखने की गुजारिश की थी. लेकिन इसके बाद से ही सिंगर को लेकर खूब अफवाहें उड़ीं, जिन्हें बेटी ने खारिज कर दिया. 

एआर रहमान और पत्नी सायरा ने 29 साल साथ बिताने के बाद अलग होने का फैसला लिया. पत्नी ने बताया था कि वो लंबे समय से मानसिक तनाव से गुजर रही थीं.