13 FEB
Credit: Insta/Yogen Shah
समय रैना और रणवीर इलाहबादिया की इंडियाज गॉट लेटेंट कंट्रोवर्सी हॉट टॉपिक बनी हुई है. कई सेलेब्स ने इस पर रिएक्ट किया है.
म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान का भी रिएक्शन सामने आया है. बीती रात मुंबई में फिल्म छावा का ग्रैंड म्यूजिक लॉन्च था.
फिल्म का म्यूजिक एआर रहमान ने दिया है. इवेंट में रहमान के अलावा फिल्म के लीड एक्टर्स रश्मिका मंदाना और विक्की कौशल भी नजर आए.
यहां विक्की ने रहमान से पूछा कि वो अपने म्यूजिक को तीन इमोजी में बताएं. इसके जवाब में रहमान बोले- वो जो अपना मुंह बंद रखता है.
रहमान बोले- बीते हफ्ते हमने देखा कि मुंह खोलने पर क्या होता है. रहमान के इस रिएक्शन पर विक्की ने हंसते हुए कहा- रोस्टिंग के बारे में बात करें.
रणवीर के अश्लील कमेंट के बाद से समय रैना का शो मुश्किल में फंस गया है. सोशल मीडिया पर दोनों को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
इस केस में रणवीर ने माफी मांग ली. समय ने यूट्यूब से शो के सभी एपिसोड्स को डिलीट कर दिया है, फिर भी मामला शांत नहीं हो रहा है.
दूसरी तरफ, फिल्म छावा की बात करें तो ये 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसमें विक्की के अपोजिट रश्मिका मंदाना दिखेंगी.