16 Mar 2025
Input: Sana
बॉलीवुड के फेमस म्यूजिशियन और सिंगर एआर रहमान का पत्नी सायरा संग रिश्ता एक बार फिर चर्चा में है. दरअसल, नवंबर 2024 में खबरें आई थीं कि वो पत्नी सायरा बानो से अलग हो गए हैं.
बताया गया था कि एआर रहमान और सायरा बानो ने 29 साल की शादी को खत्म करके अलग होने का फैसला लिया है. एआर रहमान ने भी पोस्ट में पत्नी संग अलग होने की बात को कंफर्म किया था.
लेकिन अब म्यूजिशयन की पत्नी सायरा ने यूटर्न मारते हुए कहा कि उन्होंने पति एआर रहमान से तलाक नहीं लिया है.
एआर रहमान की पत्नी सायरा बानो ने एक बयान जारी कर कंफर्म किया है कि वो पति से सिर्फ सेपरेट हुई हैं, लेकिन उन दोनों का तलाक नहीं हुआ है.
सायरा बानो ने ये भी रिक्वेस्ट कि है कि उन्हें रहमान की एक्स वाइफ न कहा जाए.
सायरा बानो ने पति से सेपरेट होने की वजह भी बताई है. उनका कहना है कि वो अपने हेल्थ इश्यूज की वजह से पति से सेपरेट हुई हैं.
एआर रहमान को आज सुबह अचानक तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अपोलो अस्पताल के मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, रहमान को डिहाइड्रेशन के लक्षण थे. रूटीन चेकअप के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था.
ऐसे में सायरा ने पति की हेल्थ पर चिंता जताते हुए उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है. साथ ही रहमान के परिवार से अनुरोध किया कि वो लोग उन्हें किसी भी तरह का तनाव न दें.
रहमान और सायरा के रिश्ते की बात करें तो दोनों ने साल 1995 में शादी रचाई थी. नवंबर 2024 में दोनों ने 29 साल बाद अलग होने का ऐलान किया था.
लेकिन अब सायरा ने क्लियर किया है कि उनका और एआर रहमान का तलाक नहीं हुआ है, वो दोनों सिर्फ सेपरेट हुए हैं. कपल के 3 बच्चे भी हैं. दो बेटियां और एक बेटा.