16 Feb 2025
Credit: Arav Chowdharry
'महाभारत' में भीष्म पितामह का रोल अदा कर पॉपुलर हुए आरव चौधरी ने फिल्मों में भी खूब काम किया है. जल्द ही ये 'वीर हनुमान' में केसरी का रोल अदा करते नजर आएंगे.
इस किरदार के लिए आरव ने 3 महीनों में 10 किलो वजन बढ़ाया है, जो कि उनके लिए काफी मु्श्किल रहा. हाल ही में इसके बारे में हिन्दुस्तान टाइम्स संग आरव ने बातचीत की.
आरव ने कहा- 'महाभारत' के बाद मैंने 10 साल टीवी पर काम नहीं किया, क्योंकि मैं उस दौरान फिल्में और बाकी के प्रोजेक्ट्स कर रहा था.
"हर किरदार अपने साथ कोई न कोई चैलेंज लेकर आता है. करीब 3 महीने पहले मेरे पास केसरी का रोल आया था और उसपर मैंने काम करना शुरू कर दिया था."
"मैंने बड़ा दिखने के लिए 3 महीनों में 10 किलो मसल गेन किया. क्योंकि केसरी काफी मस्कुलर दिखता है, वो वानर है और हनुमान का पिता."
"मेरे लिए इस किरदार में खुद को ढालना थोड़ा मुश्किल रहा. सबसे बड़ा चैलेंज था वो हैवी आउटफिट को कैरी करना. बोलने और खाने में मुझे उसे पहनने के बाद काफी दिक्कत हुई थी, लेकिन अब आदत हो गई है."