57 के हुए अरबाज, निकाह के बाद मनाया 1st बर्थडे, शूरा ने दिखाया पति का अनसीन साइड 

4 Aug 2024

Credit: Instagram

4 अगस्त को अरबाज खान अपना 57वां बर्थडे मना रहे हैं. इस मौके पर उन्हें चाहने वालों से तमाम बधाइयां मिल रही हैं.

हैप्पी बर्थडे अरबाज 

अरबाज की वाइफ शूरा खान ने भी उनके लिए सोशल मीडिया पर एक स्पेशल वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्टर का चुलबुला अंदाज देखा जा सकता है.

शूरा लिखती हैं- जन्मदिन मुबारक हो अरबाज. आपके मजाकिया चुटकले, पागलपंती, हंसा देने वाले डांस मूव्स के साथ कोई भी दिन बुरा नहीं गुजरता है.

'आपके साथ प्रार्थन करने से लेकर आपसे लड़ने तक, आपके साथ बिताया हर पल काफी खास है. आपकी वफादारी, आपका प्यार, आपका समर्पण, आपका सम्मान सराहनीय है.' 

'आपके डिंपल से लेकर झुर्रियों तक मैं आपके साथ रहूंगी. मिस्टर खान मैं आपसे अनंत प्यार करती हूं. शायद उससे भी ज्यादा.'

अरजाब खान और शूरा खान ने पिछले साल 24 दिसबंर को परिवार और करीबी दोस्तों के बीच शादी रचाई थी.

शूरा उम्र में अरबाज से 21 साल छोटी हैं. हालांकि, अरबाज और शूरा के प्यार के बीच उनकी उम्र का फासला मायने नहीं रखता. हैप्पी बर्थडे अरबाज खान.