अरबाज-शूरा की पहली एनिवर्सरी, कपल ने एक-दूजे पर लुटाया प्यार, लिखा इमोशनल पोस्ट

24 DEC

Credit: Instagram

अरबाज खान ने अपनी लेडीलव शूरा खान से 24 दिसंबर 2023 में निकाह किया था. उनकी शादी को 1 साल पूरा हो गया है.

अरबाज की एनिवर्सरी

उनकी इंटीमेट वेडिंग सेरेमनी अर्पिता खान के मुंबई स्थित घर पर हुई थी. कपल ने पहली वेडिंग एनिवर्सरी पर एक-दूसरे के लिए प्यार भरा नोट लिखा है.

शूरा और अरबाज ने इंस्टा पर रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं. उन तस्वीरों में दोनों एक दूसरे के प्यार में डूबे हुए नजर आए.

अरबाज ने बताया कैसे पत्नी शूरा के आने से उनकी जिंदगी में खुशियों और हंसी की बहार आई है. एक साल डेटिंग के बाद अब उनकी शादी को भी 1 साल हो गया है.

उन्हें ये लगता आया है कि शूरा को वो हमेशा से जानते हैं. पत्नी के बेशुमार प्यार, सपोर्ट और केयर के लिए उन्होंने आभार जताया है.

वहीं शूरा ने कहा कि उनके साथ बीता हर दिन वो ब्लेसिंग मानती हैं. अरबाज उनका सेफ प्लेस हैं. उनकी जिंदगी का बेस्ट पार्ट हैं.

अरबाज के जिंदगी में आने से उनकी दुनिया ब्राइट हो गई है और दिल पूरी तरह भर गया है. पति की दी गई अनगिनत यादों का शूरा ने आभार जताया है.

फैंस और सेलेब्स ने भी कपल को एनिवर्सरी की मुबारकबाद दी है. यूजर्स ने शूरा और अरबाज को मेड फॉर ईच अदर कपल बताया है.

अरबाज की पहली शादी मलाइका अरोड़ा से हुई थी. 19 साल बाद उनका तलाक हुआ. इस रिश्ते से एक्स कपल का एक बेटा अरहान है.