18 जनवरी को अरबाज खान की दूसरी वाइफ शूरा खान 31 साल की हो गईं. खान परिवार ने धूमधाम से नई बहू के बर्थडे का जश्न मनाया.
बर्थडे के मौके पर शूरा रेड कलर के थ्री पीस सेट में नजर आईं, जिसमें वो बेहद कमाल लग रही थीं. वहीं अरबाज डेनिम शर्ट और जींस में कूल तरीके से पोज देते दिखे.
शूरा के बर्थडे पर इंडस्ट्री से उनके कुछ अजीज दोस्त भी शामिल हुए. अर्पिता खान शर्मा और अल्वीरा खान भी बर्थडे में नई भाभी पर प्यार लुटाती दिखीं.
खास मौके पर सलमान खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतुर भी पार्टी में चार चांद पहुंचीं. वहीं सलमान कार से स्वैग में एंट्री लेते दिखे.
सलमा खान और हेलन भी नई बहू को आशीर्वाद देने पार्टी में पहुंची थीं.
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान खान भी शूरा के जन्मदिन की खुशियों में शामिल होने पहुंचे थे. जहां उन्होंने पैपराजी संग जमकर मस्ती की.
बता दें कि अरबाज खान और शूरा खान ने पिछले साल 24 दिसंबर को शादी करके अपनी जिंदगी का नया सफर शुरू किया है. शूरा पेशे से मेकअप आर्टिस्ट हैं, जो अरबाज के साथ बेहद खुश दिखती हैं.