दूसरी शादी के बाद अरबाज ने मनाई वेडिंग एनिवर्सरी, मिनी ड्रेस में छाईं पत्नी शूरा, जश्न में डूबा खान परिवार 

25 DEC 2024

Credit: Yogen Shah\Instagram

खान परिवार के चिराग अरबाज खान ने पिछले साल 24 दिसंबर 2023 को लेडी लव शूरा खान से दूसरी शादी रचाई थी. 

खान परिवार में जश्न

अरबाज-शूरा की शादी को पूरा 1 साल हो गया है. इस खास मौके पर अरबाज और शूरा ने ग्रैंड अंदाज में अपनी फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की. 

अरबाज और शूरा की एनिवर्सरी पार्टी में पूरा खान परिवार शामिल हुआ. परिवार के अलावा रवीना टंडन भी बेटी राशा संग जश्न में शामिल हुईं. 

रवीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पार्टी की इनसाइड फोटो शेयर करके अरबाज और शूरा को शादी की पहली सालगिरह पर बधाई दी है.

एनिवर्सरी पार्टी में शूरा और अरबाज परफेक्ट कपल की तरह ब्लैक आउटफिट में एक दूसरे संग ट्विनिंग करते नजर आए. 

शॉर्ट ब्लैक ड्रेस में शूरा गॉर्जियस लगीं. ओपन हेयर और लाइट मेकअप के साथ अरबाज की दुल्हन ने अपना लुक कंप्लीट किया.

रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा भी ब्लैक ड्रेस में सुपर गॉर्जियस लगीं. अपने ग्लैमरस अंदाज से उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया. 

अरबाज और शूरा की फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी पार्टी में भाई सलमान खान ने भी स्वैग से एंट्री की. कैजुअल लुक में सलमान काफी हैंडसम लगे. 

वहीं, पार्टी से निकलते हुए सलमान खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर एक्टर की मां हेलेन का हाथ थामे उन्हें संभालती दिखाई दीं. 

अरहान खान भी पिता की वेडिंग एनिवर्सरी पर खास अंदाज में पहुंचे. सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं.