8 JAN
Credit: Instagram
अरबाज खान ने शूरा खान संग 2023 में दूसरी शादी की. कपल हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहा है.
अक्सर कपल इंस्टा पर अपनी रोमांटिक फोटोज शेयर करता है. अब शूरा ने दिखाया अरबाज उनके लिए कितना प्रोटेक्टिव हैं.
शूरा ने इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है. इसमें अरबाज उनके साथ प्लेन में हैं. दोनों कहीं ट्रैवल कर रहे हैं.
नींद में अरबाज ने पत्नी का हाथ पकड़ा हुआ है. इस क्यूट मोमेंट को शूरा बिना वेस्ट किए अपने कैमरे में कैद करती हैं.
शूरा ने फोटो शेयर कर पति के लिए प्यारा सा नोट लिखा है. वो लिखती हैं- बेबी मैं भाग नहीं रही हूं.
फैंस को अरबाज और शूरा की क्यूट केमिस्ट्री काफी पसंद आई है. दोनों जब भी साथ आते हैं फैंस का दिल जीत लेते हैं.
अरबाज भी पत्नी पर प्यार लुटाने का मौका नहीं छोड़ते हैं. दोनों साथ में मेड फॉर ईच अदर लगते हैं.
अरबाज की पहली शादी मलाइका अरोड़ा से हुई थी. इस रिश्ते से उनका एक बेटा है. जिसका नाम अरहान है.