20 अगस्त 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
सलीम खान और जावेद अख्तर की जोड़ी पर बनी डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'एंग्री यंग मेन' प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो गई है. इस सीरीज में सलीम की दूसरी पत्नी हेलेन पर बात की गई है.
शो के एक एपिसोड में अरबाज खान ने बताया कि उनकी मां सलमा खान ने कभी उन्हें पिता सलीम और हेलेन को लेकर नहीं भड़काया, न ही उन्होंने कभी दोनों को लेकर कुछ बुरा कहा.
अरबाज ने कहा, 'हमारी मां ने हमें कभी हमारे पिता के खिलाफ बोलने और सोचने के लिए नहीं भड़काया. उनकी अपनी दिक्कतें थीं, लेकिन उन्होंने हमें कभी नहीं कहा कि तुम्हारे पिता ने ये किया है, वो किया है.'
सलीम ने बताया कि कैसे उन्होंने अपने बच्चों को हेलेन के बारे में बताया था. उन्होंने कहा, 'मैंने अपने सभी बच्चों को बैठाया. मैंने कहा कि तुम अभी ये नहीं समझोगे, लेकिन बड़े होकर समझ जाओगे.'
'मैं हेलेन आंटी से प्यार करता हूं. मैं जानता हूं कि तुम लोग उन्हें अपनी मां की तरह प्यार नहीं कर सकते. लेकिन मैं उनके लिए तुम्हारी मां के बराबर की इज्जत चाहता हूं.'
अरबाज ने बताया कि वो आज भी हेलेन को आंटी कहते हैं, लेकिन उन्हें ट्रीट मां की तरह करते हैं. उनकी मां सलमा इस बात का खास ध्यान देती हैं कि हेलेन परिवार के हर काम का हिस्सा बनें.
शो पर सलीम खान संग अपनी पहली मुलाकात को लेकर हेलेन ने बात की. उन्होंने कहा कि वो पहली बार फिल्म 'कबली खान' के दौरान मिले थे, लेकिन तब उनकी बात नहीं होती थी.
सलीम ने बताया कि फिल्म 'डॉन' के दौरान वो और हेलेन एक दूसरे के करीब आए थे. हेलेन उनसे मिलती थीं, दोनों साथ में ड्रिंक करते और फिर वो चली जातीं. ऐसे ही दोनों को प्यार हुआ.