Top News: भाभी शूरा की पार्टी में छाए सलमान, करोड़पति बॉयफ्रेंड की दुल्हन बनेंगी दिव्या

20 JAN 2024

Credit: Instagram

एंटरटेनमेंट की दुनिया में इस हफ्ते बिग बॉस का टॉर्चर और शूरा खान की बर्थडे पार्टी की धूम रही. जानें और क्या खास हुआ.

'टॉप एंटरटेनमेंट न्यूज

अरबाज खान की नई नवेली दुल्हन शूरा खान के 31वें बर्थडे का जश्न धूमधाम से मना. खान परिवार के मेंबर्स ने शूरा की पार्टी अटेंड की.

फिल्म 'हनुमान' ने एक हफ्ते में वर्ल्डवाइड 150 करोड़ से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन किया. भारत में मूवी ने पहले हफ्ते में 90 करोड़ कमाए.

बिग बॉस को फिनाले वीक के टॉप 4 खिलाड़ी मिल गए हैं. मनारा, मुनव्वर, अभिषेक और अरुण महाशेट्टी ने टास्क जीतकर फिनाले में एंट्री पाई.

फैमिली वीक के बाद से विक्की-अंकिता के रिश्ते में तनाव और बढ़ चुका है. एक एपिसोड में अंकिता ने कहा कि दोनों का साथ में कोई भविष्य नहीं बचा है.

ईशा देओल और उनके पति भरत तख्तानी के तलाक लेने की अटकलें हैं. हालांकि अभी तक कपल का कोई रिएक्शन नहीं आया है.

दिव्या अग्रवाल ने गोवा में गर्ल गैंग संग बैचलर्स पार्टी एंजॉय की. उन्होंने दोस्त संग टॉवल डांस किया. साथ ही पूल में भी धमाल मचाया.

50 साल की ट्विंकल खन्ना ने गोल्डस्मिथ्स यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी कर ली है. अक्षय कुमार को अपनी पत्नी पर गर्व है.

इश्कबाज फेम एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने शादी की न्यूज कंफर्म की है. वो लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण शर्मा की दुल्हन बनेंगी.