अभिजीत सावंत संग निक्की की बढ़ी दोस्ती, अरबाज को हुई जलन, घर में मचाई तोड़फोड़

27 Aug 2024

Credit: Credit Name

बिग बॉस मराठी सीजन 5 में निक्की तंबोली की वजह से घर में घमासान हुआ है. एक्टर अरबाज पटेल ने अपना आपा खोया है.

अरबाज को आया गुस्सा

निक्की और अरबाज कभी अच्छे दोस्त हुआ करते थे. लेकिन अब उनकी दोस्ती में दरार आ गई है.

वहीं निक्की की सिंगर अभिजीत सावंत संग नजदीकियां बढ़ते देख अरबाज को जलन होने लगी है.

बिग बॉस ने घरवालों को एक टास्क दिया है जिसमें 2 ग्रुप बने हैं. अलग-अलग ग्रुप से होने के बावजूद निक्की और अभिजीत को सलाह-मशवरा करते देखा गया है.

दोनों का यूं साथ में बैठना, बात करना अरबाज पटेल को हर्ट करने लगा है. अपकमिंड एपिसोड में अरबाज को गुस्से में घर में तोड़फोड़ करते देखा जाएगा.

किचन में निक्की और अभिजीत को साथ में हंसते देख अरबाज का गुस्सा फूट पड़ता है. वो प्लेट तोड़ते हैं. फिर कुर्सी गुस्से में फेंकते हैं.

अरबाज ने निक्की ने कहा- तू मुझे हर्ट कर रही है. वहीं निक्की ने कहा कि अब अरबाज को उनकी जरूरत नहीं है. ये क्या बच्चों जैसा बिहेवियर है?

बाकी घरवाले अरबाज को समझाने की काफी कोशिश करते हैं. लेकिन एक्टर सुनने के मूड में नहीं दिखे.

बीबी हाउस का सख्त नियम है कि घर की प्रॉपर्टी को नुकसान नहीं पहुंचाना है. देखना होगा अरबाज के खिलाफ बिग बॉस क्या एक्शन लेंगे.