पूरा नहीं बना घर, फिर भी गृहप्रवेश करके परिवार संग रहने लगी एक्ट्रेस, बोली- मैंने खुद...

2 Mar 2025

Credit: Archana Gautam

कोरियोग्राफर फराह खान हाल ही में अर्चना गौतम के घर गईं. एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले ही मुंबई में नया घर खरीदा है. अर्चना ने रियलिटी शोज से अपनी पहचान बनाई है. 

अर्चना ने लिया नया घर

कुछ समय पहले अर्चना ने नाराजगी जाहिर की थी कि वो खुद के लिए मुंबई में घर नहीं ढूंढ पा रही हैं. पर अब वो नए घर की मालकिन बन चुकी हैं. 

फराह, अर्चना के घर व्लॉग बनाने के लिए गई थीं. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने नए घर की जर्नी के बारे में बताया. अर्चना ने कहा- घर का इंटीरियर का काम अभी भी चल रहा है. 

"घर में 3 बालकनी हैं. मैंने खुद ये घर खरीदा है. इतना काम कर लिया, यहां मुंबई में कम से कम एक घर तो लूं, यही सोचा था. और देखो पूरा हो गया."

फराह ने इसपर एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए अर्चना को ब्लेसिंग्स दीं और कहा कि मुझे तुमपर गर्व है अर्चना. तुम यहां तक आ पाई हो.

अर्चना के बेडरूम में पिंक पर्दे हैं, कुशन बेड है और काफी गहरी वॉर्डरोब बनी हुई हैं, जिन्हें देखकर फराह काफी इम्प्रेस नजर आईं.