एक्ट्रेस ने बनाई ऐसी डिश, शेफ की कटी जुबान, फराह बोलीं- खाने में क्या डाला था?

28 FEB

Credit: Instagram

सेलेब्रिटी मास्टरशेफ में अर्चना गौतम छाई हुई हैं. अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से वो ऑडियंस को खूब एंटरटेन कर रही हैं.

क्यों रो पड़ीं अर्चना?

शो का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें उनकी बनाई डिश खाने की वजह से शेफ विकास खन्ना की जुबान कट गई.

दरअसल, विकास खन्ना ने जैसे ही अर्चना की बनाई डिश को टेस्ट किया. खाते वक्त उनकी जीभ में कट लग गया.

ये देखकर अर्चना घबरा गईं और जोर से रोने लगीं. फराह ने अर्चना से पूछा क्या उन्होंने अपनी डिश फ्राई करते वक्त कोई नुकीली चीज छोड़ी थी?

रोते हुए अर्चना ने बताया कि उन्हें जो साम्रगी मिली थी उसी का इस्तेमाल कर उन्होंने डिश बनाई है. उन्होंने कुछ भी एक्स्ट्रा नहीं डाला है.

अर्चना को बुरी तरह रोते देख विकास खन्ना ने उन्हें शांत कराया और कहा कि उनकी गलती नहीं थी.

वो एक्ट्रेस से कहते हैं- तू ही मुझे हंसाती है दुनिया में, तू ही मुझे रुला रही है. तू रो मत. फैंस ने अर्चना को स्ट्रॉन्ग रहने को कहा है.