16 April 2024
Credit: Social Media
एक्ट्रेस अर्चना गौतम को बिग बॉस से बड़ी पहचान मिली है. शो के बाद एक्ट्रेस मुंबई में अपना खुद का घर भी खरीद चुकी हैं.
सपनों के शहर मुंबई में एक आलीशान घर की मालकिन बनना अर्चना के लिए किसी सपने से कम नहीं है. वो काफी खुश हैं.
लेकिन घर खरीदने के बाद अर्चना की मुश्किलें भी काफी ज्यादा बढ़ गई हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि उनके दिमाग ने काम करना बंद कर दिया है.
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में अर्चना ने कहा- मुंबई में खुद का घर बनाकर मैं बहुत खुश हूं. लेकिन सभी को एक बात बताना चाहती हूं कि मुंबई में घर खरीदने से बड़ा चैलेंज उसका इंटीरियर फाइनल करना है.
मैंने सोचा था घर ले लूंगी तो सब ठीक हो जाएगा, लेकिन घर का इंटीरियर फाइनल करना काफी मुश्किल है.
जब घर के लिए कुछ डिजाइन सिलेक्ट करती हूं तो दिमाग काम करना बंद कर देता है. कुछ समझ नहीं आता. घर का इंटीरियर मुझे सबसे ज्यादा टेंशन दे रहा है.
लेकिन फिर मैं ये सोचकर खुद को शांत कर लेती हूं कि ये सिर्फ 2-3 महीने की बात है. लेकिन सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि मुंबई जैसी जगह पर मैंने खुद का घर खरीद लिया है.
अर्चना गौतम की बात करें तो बिग बॉस के बाद वो एंटरटेनमेंट की रात, खतरों के खिलाड़ी 13 जैसे शोज में दिख चुकी हैं.
वो बॉलीवुड फिल्मों भी काम कर चुकी हैं. अर्चना ने द ग्रेट ग्रैंड मस्ती फिल्म में काफी बोल्ड सीन्स दिए थे. वो हसीना पारकर, ओह माय घोस्ट मूवीज में भी नजर आ चुकी हैं.