'पिता को मारी लात', अर्चना ने सुनाई कांग्रेस ऑफिस के बाहर हुई मारपीट की आपबीती

1 Oct 2023

Credit: अर्चना गौतम इंस्टाग्राम

बिग बॉस 16 फेम अर्चना गौतम 29 सितंबर को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) कार्यालय पहुंची थीं. एक्ट्रेस के साथ उनके पिता भी थे.

अर्चना ने सुनाई आपबीती 

पर अर्चना को पिता संग वहां एंट्री नहीं मिली. कुछ महिलाओं ने उनके साथ बदतमीजी की. एक इंटरव्यू में अर्चना ने बताया कि असल में उस दिन उनके साथ क्या हुआ था. 

ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- मैं आगरा शूट के लिए जा रही थी, तो सोचा कि कांग्रेस ऑफिस जाकर रिजर्वेशन बिल के लिए बधाई दूंगी. मैं वहां पहुंचीं, तो गार्ड ने मेरे मुंह पर गेट बंद कर दिया. 

मुझे कहा गया कि सीनियर्स ने मेरी एंट्री बैन कर दी है. मैं कॉल करके पूछती कि क्या हुआ है, जब तक कांग्रेसी कमेटी की कुछ महिलाओं ने मुझे घेर लिया.

मेरे पिता को लात मारी. मेरे बाल खींचे. मैं जल्दी से जाकर कार में बैठी, तो इन्होंने मेरे ड्राइवर पर हमला किया. उसके खून बहने लगा था.

मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे साथ ऐसा भी हो सकता है. हम किसी तरह जान बचाकर भागे. हम पर जानलेवा हमला किया गया था.

 हम मदद के लिए चिल्ला रहे थे, लेकिन किसी ने भी हमारी मदद नहीं की. मैं दिल्ली में खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करती. किसी दिन मुझ पर तेजाब भी फेंका जा सकता है. 

उन्हें पता है कि मैं अपने करियर में अच्छा कर रही हूं. किसी दिन वो मुझे जान से भी मार सकते हैं. 

अर्चना कहती हैं कि इस हादसे ने उन्हें बहुत डरा दिया है. उन्हें नहीं पता कि उनके साथ ऐसा क्यों हो रहा है.