18 MAR 2025
Credit: Instagram
एक्ट्रेस अर्चना गौतम इन दिनों कुकिंग रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में नजर आ रही हैं. शो में अर्चना के मजाकिया अंदाज को काफी पसंद किया जा रहा है.
हाल ही में शो में अर्चना ने अपने मुश्किल दिनों को याद किया. उन्होंने बताया कि एक्ट्रेस बनने से पहले उन्होंने कितनी परेशानियों का सामना किया था.
एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें कामयाबी तक पहुंचाने में उनकी मां का बहुत बड़ा रोल है. मां ने उनके लिए काफी बलिदान दिए हैं.
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अर्चना ने बताया कि जब उन्होंने मुंबई जाकर एक्टिंग में लक आजमाने की इच्छा जताई थी, तब उनका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था.
पिता उनके एक्टिंग में करियर बनाने के खिलाफ थे, मगर मां ने अर्चना का साथ दिया. अर्चना ने बताया कि मां ने उन्हें सपोर्ट करने के लिए अपनी सोने की जूलरी भी बेच दी थी. जूलरी से मिले 33 हजार रुपये उन्होंने फिर अर्चना को दिए थे.
अर्चना बोलीं- मुझे याद है हमारे पास उतने पैसे नहीं थे. लेकिन मैं एक्टर बनना चाहती थी. मां ने सोने की जूलरी बेचकर मुझे 33 हजार रुपये दिए थे.
उन्होंने इस बात का ध्यान रखा कि पापा को पता चले बिना ही मैं मुंबई चली जाऊं, क्योंकि वो इसके खिलाफ थे.
मैंने फिर एक टीवी शो किया था 'बुद्धा'. इसके बाद मुझे बिग बॉस मिला, जिसने मेरी जिंदगी बदल दी.
बता दें कि बिग बॉस के बाद अर्चना को एक के बाद एक कई रियलिटी शोज में हिस्सा लेने का मौका मिला. एक्टिंग के साथ उन्होंने मॉडलिंग भी की. वो आज अपनी खास पहचान बना चुकी हैं.