12 MAR 2025
Credit: Instagram
इन दिनों सेलिब्रिटी मास्टर शेफ शो में कुकिंग का तड़का लगा रहीं अर्चना गौतम ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं.
सोशल मीडिया पर बेहद बोल्ड होकर फोटोज के साथ मन की बात कहना उन्हें भारी पड़ गया है.
दरअसल अर्चना ने अपनी कुछ बोल्ड तस्वीरें पोस्टी की जहां वो ब्लैक बिकिनी के साथ सिल्वर स्टडेड ब्लेजर पहनी दिखाई दीं.
अर्चना का लुक तो किलर था, लेकिन साथ में उन्होंने कैप्शन में अपनी मन की बातें लिख दीं. एक्ट्रेस ने लिखा- कभी-कभी सोचती हूं, क्यों हम कुछ बनना चाहते हैं?
क्यों हम खुद को साबित करना चाहते हैं? क्यों हम अंदर से खोखले और बाहर से रंगीन है? क्यों तन की सजावट जरूरी है? क्या मन की शांति काफी नहीं?
क्या चेहरे की मुस्कान काफी नहीं? क्यों हमारा सुकून हमारी कामयाबी नहीं? क्यों कोई ओहदा बड़ा तो कोई छोटा है? क्यों राजगद्दी पाना जरूरी है?
अर्चना ने आगे लिखा कि क्यों पैसों की गिनती जरूरी है? क्या खुशियों की गिनती काफी नहीं?
यूजर्स ने कहा कि अर्चना ने बातें तो काफी अच्छी कही, लेकिन इन बोल्ड फोटोज के साथ वो मैच नहीं हो पाईं.
ये देखते हुए ट्रोल्स ने उनकी क्लास लगा दी और कहा कि बिकिनी पहन कर ज्ञान मत दो, कपड़े छोटे और बातें बड़ी.