7 मार्च 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'नादानियां' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. इस फिल्म में अर्चना पूरन सिंह ने अपने 'कुछ कुछ होता है' के किरदार मिस ब्रिगेंजा को दोबारा निभाया है.
हाल ही में अर्चना पूरन सिंह इस फिल्म के प्रीमियर पर पहुंची थीं. यहां उनके साथ उनका परिवार भी था. प्रीमियर पर करण जौहर की ट्रांसफॉर्मेशन देख अर्चना ने उनपर कमेंट भी किया.
अर्चना पूरन सिंह के यूट्यूब व्लॉग पर आप इस पल को देख सकते हैं. यहां अर्चना, करण से मिलती है और उनके फिट लुक को देखकर कहती हैं- बुढ़ापे में जवानी आ गई है.
करण जौहर अपनी ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. उनके यूं अचानक से दुबला-पतला हो जाने पर कई लोग हैरान थे. करण अपनी फिटनेस फ्लॉन्ट करने में भी कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं.
एक्ट्रेस ने ये भी बताती हैं कि 'नादानियां' की डायरेक्टर शौना गौतम की मां उनकी दोस्त हैं. ऐसे में उन्होंने शौना को बड़े होते देखा है. करण के साथ अर्चना ने अपने किरदार मिस ब्रिगेंजा को लेकर बात की.
फिल्म के प्रीमियर को देखते हुए अर्चना के बेटे ने अपना फोन निकालते हुए मजाक किया कि वो इसे रिकॉर्ड करके इंटरनेट पर पाइरेट कर देगा. बेटे ने कहा कि वो पिता परमीत सेठी को इससे कमाए पैसों का 20% देगा.
'नादानियां' से इब्राहिम अली खान ने डेब्यू किया है. ऐसे में अर्चना ने उनकी तारीफ की. साथ ही बोनी कपूर से उनकी बेटी खुशी कपूर के बारे में अच्छी बातें कहीं.
'नादानियां' में अर्चना को मिसेज ब्रिगेंजा मल्होत्रा के रोल में देखा जा रहा है. फैंस उनके इस किरदार को दोबारा देख खुश हैं. एक्ट्रेस की तारीफ भी हो रही है.