14 सितंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह अपने बेटे आयुष्मान सेठी के साथ गहरा बॉन्ड शेयर करती हैं. दोनों को अक्सर मस्ती करते देखा जाता है. अब अर्चना ने बेटे के बाल काल दिए हैं.
आयुष्मान ने सोशल मीडिया पर मां अर्चना संग बनाया एक वीडियो शेयर किया है. इसमें अर्चना उनके बाल काटती दिख रही हैं. आयुष्मान ने बताया कि मां उनके बाल ट्रिम कर रही हैं.
ऐसा क्यों है ये भी आयुष्मान सेठी ने बताया. उन्होंने कहा, 'मेरे बालों को ट्रिम किया जा रहा है क्योंकि मैं फकीर लग रहा हूं और ऐसे बाहर नहीं जा सकता.'
इसपर अर्चना पूरन सिंह कहती है कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा. आयुष्मान कहते हैं कि मां ने उन्हें बिल्कुल यही दो लाइनें कही थीं. लेकिन अर्चना नहीं मानतीं.
मां-बेटे का ये मजेदार वीडियो सोशल मेडी पर वायरल हो गया है. यूजर्स अर्चना को टैलेंटेड बता रहे हैं. तो वहीं कुछ आयुष्मान के हाल पर हंस भी रहे हैं.
अर्चना पूरन सिंह के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्हें जल्द 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के सीजन 2 में देखा जाएगा. ये शो 21 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा.
इसके अलावा राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में भी अर्चना अहम और मजेदार भूमिका निभाती नजर आएंगी. ये फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होगी.