सास की हुई मौत, फिर भी सेट पर हंसती रही एक्ट्रेस! पति ने कैसे किया रिएक्ट? सालों बाद बताया

1 OCT

Credit: Social Media

एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह लंबे समय से कपिल शर्मा के शो से जुड़ी हुई हैं. अर्चना ने पहले कपिल संग 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में काम किया और अब वो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में नजर आ रही हैं.

अर्चना का छलका दर्द

कपिल के शो में अर्चना के ठहाके जान डाल देते हैं. वो हमेशा हंसते-खिलखिलाते हुए शो में चार चांद लगा देती हैं. 

लेकिन कई बार अर्चना की हंसी के पीछे दर्द छिपा होता है, मगर वो किसी को इसकी भनक तक नहीं पड़ने देतीं.

अब पहली बार इंस्टेंट बॉलीवुड संग अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अर्चना ने एक बड़ा खुलासा किया है.

अर्चना ने बताया कि सेट पर शूटिंग के दौरान उन्हें उनकी सास की मौत की खबर मिली थी, लेकिन बावजूद इसके उन्होंने हंसते-मुस्कुराते हुए शूट पूरा किया.

अर्चना बोलीं- मैं खूब हंसी थी जरा सोचकर देखिए कि उस समय मेरे दिमाग में क्या चल रहा होगा जब मुझे पता चला कि मेरी सास का निधन हो गया है. 

मुझे नहीं पता कि उस समय मैं कैसे हंसी. आप जब 30-40 साल इंडस्ट्री में काम करते हो तो आपको पता होता है कि प्रोड्यूसर का कितना पैसा लगा है. आप काम को बीच में नहीं छोड़ सकते हो.

अर्चना पूरन सिंह ने ये भी बताया कि किस तरह मेकर्स ने उनसे लाफिंग शॉट्स देने को कहा था, जिन्हें जोक्स के बीच में लगाया जा सके. 

एक्ट्रेस ने बताया कि उनके पति परमीत सेठी ने उनके हालात को समझा...हालांकि, उन्हें सिर्फ 15 मिनट चाहिए थे.

एक्ट्रेस ने कहा कि सास की मौत की खबर मिलने पर वो ब्लैंक हो गई थीं और उनके दिमाग में सिर्फ सास की मौत और शॉट्स देने की बात चल रही थी. दुख की घड़ी में उन्हें जबरदस्ती हंसना पड़ा था.