4 साल लिवइन में रहीं, फिर घर की छत पर गुपचुप रचाई शादी, अर्चना पूरन बोलीं- मैं बेटों को भी...

12 JAN

Credit: Instagram

अर्चना पूरन सिंह बॉलीवुड और टीवी का जाना-माना नाम हैं. उन्होंने फिल्मों के साथ कई टीवी शोज में भी काम किया है. अर्चना को हमेशा फैंस का बेशुमार प्यार मिला है. 

अर्चना की लव स्टोरी

लेकिन अब एक्ट्रेस यूट्यूब पर भी एक्टिव हो गई हैं. अपने यूट्यूब चैनल पर वो अक्सर व्लॉग शेयर करती हैं.

Credit: Credit name

अर्चना के घर हाल ही में कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया अपने बेटे गोला संग पहुंचे. इस दौरान अर्चना और उनके पति परमीत सेठी ने अपने व्लॉग में अपनी लव स्टोरी फैंस के साथ शेयर की.

Credit: Credit name

परमीत और अर्चना ने बताया कि शादी से पहले दोनों 4 साल तक एक साथ रहे थे. अर्चना बोलीं- हम शादी से पहले 4 साल तक एक दूसरे संग खूब घूमे और एक साथ रहे.

Credit: Credit name

अर्चना ने आगे खुलासा किया कि उन्होंने गुपचुप शादी की थी. एक्ट्रेस बोलीं- हमारी सीक्रेट वेडिंग हुई थी.परमीत के पेरेंट्स को भी शादी के बारे में नहीं पता चला था. मेरे फ्लैट की छत पर हमने शादी की थी.

Credit: Credit name

भारती ने इसपर बोला आप बच्चों को भी आइडिया दे रहे हो. इसपर अर्चना बोलीं- अच्छा हैं ना. तलाक से बेहतर है कि पहले एक साथ रह लो. 

Credit: Credit name

वहीं, अर्चना के पति परमीत मजाकिया अंदाज में बोले- अच्छा हैं ना हमारे लिए शादी का पैसा भी बच जाएगा. 

Credit: Credit name

भारती बोलीं- कितनी अच्छी मम्मी हैं यार...खुद ही कहती हैं कि साथ रहो तभी पता चलेगा. इसपर अर्चना बोलीं- कई लोग इस बात से सहमत नहीं होते कि शादी से पहले साथ में रहा जाए. जैसे आप लोगों को ठीक लगे वैसा करें. हमारी अपनी सोच है. 

Credit: Credit name