2 रुपये में खाती थीं खाना, बस टिकट के पैसे बचाकर खरीदती थीं कपड़े, अर्चना पूरन ने देखे मुश्किल दिन

3 March 2025

Credit: Instagram

एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. अर्चना ने टीवी और फिल्मों दोनों प्लेटफॉर्म्स पर अपनी गहरी छाप छोड़ी है. 

अर्चना को याद आए मुश्किल दिन

Credit: Credit name

अब लेटेस्ट व्लॉग में अर्चना पूरन सिंह ने अपने स्ट्रगल्स पर बात की. एक्टर रणवीर शौरी और विनय पाठक संग बातचीत करते हुए अर्चना ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज खोले हैं.

अर्चना ने कहा कि पहले किराए के घर में रहती थीं. अर्चना बोलीं- मेरे घर में टीवी भी नहीं थी. ऐसे में मैं रात को 10 बजे मकान मालिक से उनका टीवी ऑन करने की रिक्वेस्ट करती थी, ताकि मैं अपने एपिसोड देख सकूं. 

कई दफा वो मना कर देती थीं. इसलिए मैं अपने ज्यादातर एपिसोड देख नहीं पाती थी, क्योंकि मेरे पास टीवी नहीं था. 

अर्चना ने आगे कहा- उस वक्त बस का टिकट 50 पैसे का होता था. मैं वो पैसे बचा लेती थी और पैदल ही ऑडिशन और मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स के लिए निकल जाती थी. जब मेरे पास 6 रुपये जमा हो जाते थे, तब मैं उन पैसों से अपने लिए टी-शर्ट खरीद लेती थी. 

अर्चना ने ये भी बताया कि वो 2 रुपये में लंच करती थीं. 1 रुपये में दाल मिलती थी और चपाती 10 पैसे की मिलती थी.

अर्चना बोलीं- मैं करीब 10 चपाती खरीदती थी. वो कागज की तरह पतली होती थीं. ऐसे करके मैं 2 रुपये में दाल और चपाती लंच में खरीदती थी. मगर आज अर्चना पूरन सिंह करोड़ों की मालकिन हैं.