कपिल के शो में जज बनना पड़ा अर्चना को भारी, फिल्मों के ऑफर्स को किया मना 

27 सितंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कॉमेडी शोज का बड़ा हिस्सा अर्चना पूरन सिंह रही हैं. सालों से दोनों मिलकर दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं.

अर्चना ने कही ये बात

अपने नए इंटरव्यू में अर्चना ने बताया है कि बीते सालों में कपिल के शो में काम करते हुए उन्होंने कई फिल्मों के ऑफर्स को न कहा है. अब शो के ओटीटी पर जाने से उनके पास फिल्मों के लिए वक्त है.

न्यूज 18 संग बातचीत में उन्होंने कहा, 'जब हम टीवी पर थे हमें कोई ब्रेक नहीं मिलता था. हम एपिसोड्स शूट करने में काफी मस्ती करते थे और बहुत सारा रियाज करते थे.'

'पुरी टीम एनर्जी से भरी रहती थी. लेकिन मुझे बहुत सारे फिल्मों के ऑफर रिजेक्ट करने पड़ते थे. अब मैं खुश हूं कि मेरे पास फिल्में करने का टाइम है.'

अब अर्चना पूरन सिंह को फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में नजर आएंगी. इस फिल्म में काम करने को लेकर भी एक्ट्रेस ने बात की.

उन्होंने कहा, 'वासु जी और कई दूसरे प्रोड्यूसर और डायरेक्टर ने मुझे फिल्में ऑफर की हैं. आजकल फिल्में भारत से ज्यादा विदेश में शूट होती हैं, तो बैलेंस बनाना पड़ता है.'

'मुझे कई बार कॉल्स आई हैं कि स्कॉटलैंड में 20 दिन का शूट है आ जाइए. लेकिन मैं जवाब देती हूं कि मुंबई में शूटिंग है तो ही मैं कर पाऊंगी. और हम कपिल का शो हफ्ते में दो-तीन दिन शूट करते थे.' 

अर्चना ने आगे कहा, 'कई बार किसी बड़ी फिल्म की शूटिंग अगर मुंबई में हो रही होती थी तो भी मुझे न करना पड़ता था. लेकिन अब मैं खुश हूं, चीजें बैलेंस हो गई हैं.'

अर्चना पूरन सिंह ने कहा कि बड़े और बढ़िया ऑफर्स को कपिल के शो की वजह से न करने पर उन्हें कोई मलाल नहीं है. उन्होंने अपने सफर को एन्जॉय किया है.